newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बांग्लादेश में हिंदू मंदिर पर हुआ हमला, शेख हसीना ने कहा- किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, हिंदुओं का भी रहा है देश की आजादी में योगदान

Attack on Hindu temple in Bangladesh:इसके अलावा बीते दिनों भारत ने भी इस मामले को लेकर बांग्लादेश से संपर्क कर ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कही थी। वहीं, बांग्लादेश की तरफ से भी भारत को आश्वस्त किया गया था कि ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इस्कॉन मंदिर में हमले का मामला सामने आने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि इसका कोई असर पड़ा नहीं है।

नई दिल्ली। बांग्लादेश में शुरू हुआ हिंदू धार्मिक स्थलों पर हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुर्गा पूजा पंडाल में हमले के बाद अब इस्कॉन मंदिर में हमले का  मामला सामने आया है। इस्कॉन मंदिर के पुजारी ने खुद ट्वीटर हैंडल पर भयावह तस्वीरें साझा कर पूरे मामले से सबको अवगत कराया है। वहीं, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ऐसा करने वालों को चेताते हुए कहा कि इस हिंसक कृत्य में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्सा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी। उधर, बंग्लादेश में हिंदुओं के धार्मिक स्थलों पर हुए हमले के बाद से शेख हसीना ने देश के हिंदुओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोगों को घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, यह देश जितना किसी दूसरे का है, उतना ही आपका भी है। आपको इस देश में समान अधिकार प्रदान किए गए हैं। आप लोगों को बिल्कुल भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है, लेकिन देश के हिंदुओं के बीच में भय का माहौल है। वे सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। उधर, शेख हसीना का रूख हिंदुओं को लेकर काफी रक्षात्मक नजर आ रहा है।

शेख हसीना

इसके अलावा बीते दिनों भारत ने भी इस मामले को लेकर बांग्लादेश से संपर्क कर ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कही थी। वहीं, बांग्लादेश की तरफ से भी भारत को आश्वस्त किया गया था कि ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इस्कॉन मंदिर में हमले का मामला सामने आने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि इसका कोई असर पड़ा नहीं है। वहीं, शेखी हसीना ने कहा कि ऐसा करने वाले लोग देश के विकास के पथ में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। यह असामाजिक तत्व के लोग हैं जो नहीं चाहते हैं कि देश विकास के पथ पर अग्रसर हो, इसलिए यह लोग ऐसा कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

16_10_2021-iscon_temple_

बांग्लादेश की आजादी में हिंदू भी रहे हैं शामिल

इसके अलावा शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की आजादी में हिंदू भी शामिल रहे हैं। इसलिए जितना हक किसी और का इस देश पर है, उतना ही हिंदू समुदाय का भी है। उन्होंने कहा कि हिंदू भाई बहन खुद को अल्पसंख्यक न समझें, बल्कि देश की आबादी में 10 प्रतिशत हिंदू भी हैं। गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच हमेशा से ही मधुर रिश्ते रहे हैं और इस मुश्किल वक्त में भारत बांग्लादेश के लिए एक सहयोगी की भूमिका में नजर आया है। ऐसे में लगातार जिस तरह बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हमले की घटनाएं सामने आ रही है, वो हर किसी के दिल को झकझोर कर रख दे रहा है।