नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री बन प्रदेश को आगे बढ़ाने वाले नरेंद्र मोदी अब प्रधानमंत्री बन भारत देश को दुनिया के बाकी देशों के बीच अग्रणी बनाने में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री पद पर विराजमान होने के बाद नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से एक के बाद एक फैसले लिए उसने सभी को हैरान कर दिया। सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर, कश्मीर तक जो फैसले लिए गए उसकी बदौलत आज कोई भी देश भारत की तरफ आंख उठाकर देखने से भी घबराता है। मोदी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों के बाद भारत की अर्थव्यवस्था भी काफी मजबूत हो चुकी है। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में गिना जाता है। भारत के विकास के लिए पीएम मोदी के कदमों की सराहना अब न सिर्फ देश में बल्कि दुनिया में होने लगी है। ब्रिटेन की हारौ ईस्ट सीट से सांसद बॉब ब्लैकमेन भी उन लोगों में शामिल हैं जो भारत को इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए पीएम मोदी को वजह मानते हैं।
ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि खुद ब्रिटेनी सांसद बॉब ब्लैकमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। बॉब ब्लैकमैन ने भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनने के लिए पीएम मोदी को वजह बताया और कहा कि उनके नेतृत्व में ही भारत की अर्थव्यवस्था आज दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश भारत बनने जा रहा है जहां लोकतंत्र हैं। इसके आगे ब्रिटेनी सांसद बॉब ब्लैकमैन ने भारत की भारतीय जनता पार्टी को ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी की तरह बताया।
Narendra Modi as Chief Minister turned Gujarat into the powerhouse of the economy of India, and now as the PM, he has transformed India. He has done a remarkably good job. What we now need to do is to build on this friendship: British MP Bob Blackman pic.twitter.com/jWCpbg6QZT
— ANI (@ANI) February 17, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करने के अलावा बॉब ब्लैकमैन ने आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया और कहा कि सबसे पहले तो पाक को अपनी जमीन पर आतंक के कैंपों को ध्वस्त करने की जरूरत है। खास तौर पर गैरकानूनी तरीकों से कब्जाई गई जगहों से आंतकी कैपों को साफ करना होगा। ब्लैकमैन ने कहा कि जब पाकिस्तान ऐसा करेगा तभी शांति स्थापित होगी।