newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

US Powerball Jackpot: अमेरिका में एक शख्स ने जीती 1 खरब 62 अरब रुपए के बराबर लॉटरी, अब तक का सबसे बड़ा था जैकपॉट इनाम

इससे पहले इस सबसे ज्यादा इनामी राशि वाली लॉटरी का ड्रॉ सोमवार की रात को होना था, लेकिन किन्हीं वजहों से तब ड्रॉ नहीं हुआ। तकनीकी कारण इसके पीछे बताए गए। अब सभी को इंतजार है कि 2 बिलियन डॉलर का जैकपॉट पाने वाला खुशनसीब व्यक्ति कब सामने आएगा। अमेरिकी मीडिया भी उस व्यक्ति का इंतजार कर रही है।

कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक शख्स ने 2.04 बिलियन डॉलर यानी 162873000000 रुपए के बराबर की लॉटरी जीती है। पावरबॉल जैकपॉट का ये टिकट अल्टाडेना में बिका था। Powerball.com वेबसाइट पर नतीजा दिया गया। इसके मुताबिक मंगलवार सुबह लॉटरी के जैकपॉट विजेता के नंबर का एलान किया गया। इस टिकट का नंबर 1033414756 है। इसके अलावा 11.2 मिलियन से अधिक टिकटों में भी नकद पुरस्कार मिले हैं। लॉटरी के जरिए लोगों ने कुल 98.1 मिलियन के इनाम जीते हैं। पहले जैकपॉट को 1.9 बिलियन तय किया गया था। बाद में ये बढ़कर 2.04 बिलियन हो गया। इस टिकट को बेचने वाले जोसेफ चाहयद को भी बतौर कमीशन 1 मिलियन यानी 10 लाख डॉलर मिला है।

us powerball lottery of 2 billion dollar 1
2 बिलियन डॉलर के जैकपॉट के लिए ऐसे हुआ ड्रा (सौजन्य सीएनएन)

कैलिफोर्निया लॉटरी की प्रवक्ता कैरोलिन बेकर के मुताबिक जैकपॉट जीतने वाले की अभी पहचान नहीं हुई है। उसने अभी अपना इनाम क्लेम नहीं किया है। टिकट बेचने वाले चाहयद ने मीडिया को बताया कि वो साल 1980 में सीरिया से अमेरिका आए थे। उनके परिवार में पत्नी और 2 बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि कैलिफोर्निया लॉटरी के अफसरों ने फोन पर बताया कि आपके बेचे टिकट पर किसी ने 2 बिलियन डॉलर का जैकपॉट जीता है। इसके बाद उनको कमीशन के बारे में बताया गया। जोसेफ चाहयद के मुताबिक 1 मिलियन डॉलर की रकम उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। इससे वो कई सपने पूरे कर सकेंगे।

us powerball lottery of 2 billion dollar 2
2 बिलियन डॉलर जैकपॉट का टिकट बेचने वाले जोसेफ चाहयद (सौजन्य सीएनएन)

इससे पहले इस सबसे ज्यादा इनामी राशि वाली लॉटरी का ड्रॉ सोमवार की रात को होना था, लेकिन किन्हीं वजहों से तब ड्रॉ नहीं हुआ। तकनीकी कारण इसके पीछे बताए गए। अब सभी को इंतजार है कि 2 बिलियन डॉलर का जैकपॉट पाने वाला खुशनसीब व्यक्ति कब सामने आएगा। अमेरिकी मीडिया भी उस व्यक्ति का इंतजार कर रही है। जैकपॉट जीतने वाला व्यक्ति खुद या अपने किसी प्रतिनिधि के जरिए भी इनाम की रकम हासिल कर सकता है।