newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

China Protests : राजधानी बीजिंग में लगाए गए राष्ट्रपति जिनपिंग को हटाने के बैनर, हड़बड़ी में घबराकर सरकार ने दिए तुरंत हटवाने के निर्देश

China Protests : सरकार की खिलाफत कर रहे लोग इन बैनरों में राष्ट्रपति जिनपिंग को पद से हटाने और कठोर कोरोना पाबंदियां खत्म करने की मांग कर रहे थे। सोशल मीडिया में वायरल ये बैनर बीजिंग के उत्तर-पश्चिमी हैडियन जिले में टंगे नजर आए थे

बीजिंग। चीन में वर्तमान सरकार लोगों को दबाने का प्रयास कर रही है तो दूसरी तरफ अब जिनपिंग की कम्युनिस्ट सरकार के खिलाफ भी बगावत के सुर बुलंद हो रहे हैं। अब चीन में मौजूदा सरकार के खिलाफ असंतोष पनपने के संकेत मिल रहे हैं। गुरुवार को बीजिंग में दुकानों के बाहर अचानक कई बैनर नजर आने लगे। उनमें राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पद से हटाने और कोरोना पाबंदियां खत्म करने जैसे कई नारे लिखे हुए थे। यह पहला मौका है जब जिनपिंग के खिलाफ ऐसे बैनर नजर आए हैं। देश की राजधानी बीजिंग की सड़कों पर इन दिनों सरकार विरोधी बैनरों की कई तस्वीरें व वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर चीन में ब्लॉक है। जिनपिंग के खिलाफ सोशल मीडिया में नाराजगी तब खुलकर सामने आई है, जब चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का 10 साल में दो बार होने वाला सम्मेलन शुरू होने वाला है। इस सम्मेलन को लेकर सरकार तैयारी में जुटी है।

बैनरों पर लिखे थे जिनपिंग की सरकार विरोधी कई नारे

सरकार की खिलाफत कर रहे लोग इन बैनरों में राष्ट्रपति जिनपिंग को पद से हटाने और कठोर कोरोना पाबंदियां खत्म करने की मांग कर रहे थे। सोशल मीडिया में वायरल ये बैनर बीजिंग के उत्तर-पश्चिमी हैडियन जिले में टंगे नजर आए थे। कुछ ही समय में स्थानीय प्रशासन ने उन्हें हटवा दिया, लेकिन तब तक इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर में फैल चुकी थी। गौरतलब है कि चीन में वहां के छात्रों और लोगों पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है जिसको लेकर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं खुलकर सामने ला रहे हैं। ऐसे में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का यह विरोध इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी अपने 20वें सम्मेलन में राष्ट्रपति के तौर पर उनके तीसरे कार्यकाल पर अंतिम मोहर लगाने जा रही है बीजिंग में होने वाले इस सम्मेलन को लेकर चीन की सभी सरकारी एजेंसियां और अधिकारी इस वक्त हाई अलर्ट पर हैं इसलिए सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने वालों द्वारा लगाए गए बैनर जैसे ही दिखे उन्हें तुरंत अधिकारियों ने हटाने का काम किया।

आपको बता दें चीन से वायरल हो रहे एक वीडियो पर साफ शब्दों में लिखा था, ‘हम कोविड परीक्षण नहीं चाहते हैं, हमें खाना चाहिए। हम लॉकडाउन नहीं चाहते हैं, हम मुक्त होना चाहते हैं।’ बता दें, चीन में शून्य कोविड नीति लागू होने के कारण अलग अलग इलाकों में बार-बार लॉक डाउन लगाया जा रहा है। इससे कारोबारियों व आम लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे चीन के लोग निराश हैं। गौरतलब है कि कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बाद से ही कई देशों में जो पाबंदियां थी उनको हटा दिया गया है। लेकिन चीन के कई संवेदनशील इलाकों में अभी तक कोरोनावायरस से जुड़ी पाबंदियों को लगाकर रखा गया है, जिसकी वजह से लोग अब सरकार के खिलाफ खुलकर सामने आ रहे हैं।