newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Slams Rahul Gandhi: ‘राजा-महाराजा जो चाहते थे कर देते थे’, ये बयान देकर बीजेपी के निशाने पर आए राहुल गांधी, राजपूतों से तत्काल माफी की उठी मांग

BJP Slams Rahul Gandhi: राहुल गांधी को राजपूत समाज के अपमान के मामले में बीजेपी घेर रही है, लेकिन उसके ही नेता पुरुषोत्तम रुपाला ने भी ऐसी टिप्पणी की थी कि उससे राजपूत समाज काफी नाराज है। पुरुषोत्तम रुपाला खुद तो इस मामले में माफी मांग ही चुके हैं, बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह तक ने कहा था कि राजपूतों पर रुपाला के बयान पर वो खेद जताते हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर अपने बयान के कारण बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने राजपूतों का अपमान किया है। बीजेपी ने राहुल गांधी से मांग की है कि वो तुरंत राजपूत समाज से माफी मांगें।

rahul gandhi 12

राहुल गांधी के जिस बयान को आधार बनाकर बीजेपी ने हमला बोला है, वो कर्नाटक के बेल्लारी में दिया गया था। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी के भाषण का एक हिस्सा अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। अमित मालवीय ने राहुल गांधी के इस बयान को आपत्तिजनक बताया है और कहा है कि इस टिप्पणी के लिए राहुल गांधी को राजपूत समाज से माफी मांगनी चाहिए। अमित मालवीय ने राहुल गांधी के भाषण का जो हिस्सा शेयर किया है, उसमें वो कहते दिख रहे हैं कि राजाओं-महाराजाओं का राज था। जो भी वो चाहते थे कर देते थे। किसी की जमीन चाहिए होती थी, वो उसे उठाकर ले जाते थे। राहुल गांधी आगे कहते हैं कि कांग्रेस और हमारे कार्यकर्ताओं ने जनता के साथ मिलकर आजादी हासिल की, लोकतंत्र लाए और देश को संविधान दिलाया।

राहुल गांधी को राजपूत समाज के अपमान के मामले में बीजेपी घेर रही है, लेकिन उसके ही नेता पुरुषोत्तम रुपाला ने भी ऐसी टिप्पणी की थी कि उससे राजपूत समाज काफी नाराज है। पुरुषोत्तम रुपाला खुद तो इस मामले में माफी मांग ही चुके हैं, बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह तक ने कहा था कि राजपूतों पर रुपाला के बयान पर वो खेद जताते हैं। अब राजपूतों के अपमान पर घिरी बीजेपी को कांग्रेस और राहुल गांधी को भी इसी मुद्दे पर घेरने का मौका मिला है। अब देखना ये है कि जिस तरह रुपाला ने अपने राजपूत विरोधी बयान पर माफी मांगी, वैसा ही राहुल गांधी भी करते हैं या नहीं।