China Threats Us: ‘अमेरिका ताइवान से दूर रहे, कर सकते हैं सैन्य कार्रवाई’, चीन ने अब दी सीधी धमकी

ताइवान के मुद्दे पर एक बार फिर चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता दिख रहा है। चीन ने मंगलवार को साफ तौर पर कह दिया कि ताइवान को हासिल करने के लिए वो सैन्य कार्रवाई भी कर सकता है। चीन ने अमेरिका से ये भी कहा है कि वो एक चीन की नीति का समर्थन करे और ताइवान से दूरी बनाए रखे।

Avatar Written by: February 1, 2023 2:25 am
joe biden and xi jinping

बीजिंग। ताइवान के मुद्दे पर एक बार फिर चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता दिख रहा है। चीन ने मंगलवार को साफ तौर पर कह दिया कि ताइवान को हासिल करने के लिए वो सैन्य कार्रवाई भी कर सकता है। चीन ने अमेरिका से ये भी कहा है कि वो एक चीन की नीति का समर्थन करे और ताइवान से दूरी बनाए रखे। इससे पहले अमेरिकी संसद की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के विरोध में चीन की सेना ने काफी दिन तक ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यास किया था और अमेरिका पर निशाना साधा था। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि ताइवान से विवाद में 2 बातें हैं। पहली ये कि ताइवान की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) लगातार अमेरिका पर निर्भर होती दिख रही है। दूसरी बात ये कि अमेरिका के कुछ लोग ताइवान का इस्तेमाल चीन को काबू करने में कर रहे हैं।

mao ning china spokesperson
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग।

चीन की प्रवक्ता ने ये भी कहा कि ऐसे अमेरिकी ताइवान को आजादी के सपने दिखा रहे हैं। माओ निंग ने साफ किया कि अमेरिका से चीन नहीं डरता और अमेरिका कतई ताइवान के मसले में जबरन न घुसे। प्रवक्ता ने कहा कि ताइवान से अमेरिका को सैन्य रिश्ते भी रोकने चाहिए। माओ निंग ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से ताइवान का एकीकरण चाहते हैं, लेकिन जरूरी हुआ, तो सेना को भी उतार सकते हैं। हमारे पास हर जरूरी कदम उठाने का हक है। इस बयान को चीन की तरफ से अमेरिका को सीधी चुनौती देना माना जा रहा है। इस तरह का बयान अब तक चीन की तरफ से कम ही आता देखा गया है।

china taiwan tension 1

चीन के विदेश मंत्रालय के इस बयान से पहले बीते शुक्रवार को अमेरिका के 4 स्टार जनरलों में शामिल एयरफोर्स के माइक मिनिहन ने एक मेमो जारी कर कहा था कि साल 2025 में चीन और अमेरिका के बीच जंग हो सकती है। मिनिहन ने कहा था कि ये जंग काफी खतरनाक होगी। इसके बाद अमेरिकी संसद में रिपब्लिकन सांसद माइकल मैककॉल ने भी कहा था कि ताइवान के मसले पर चीन और अमेरिका के बीच जंग की आशंका है।