newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

China: गलवान का झूठा वीडियो शेयर कर भारत को आंख दिखा रहा था चीन, अब खुल गई पोल, इस्तेमाल किए थे फिल्मी कलाकार

China: चीन की सरकार के झूठ पर से पर्दा हटाते हुए वेबपोर्टल ने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीवी यूजर्स के हवाले से यह दावा करते हुए कहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहा एक सैनिक चीन का फिल्मी कलाकार वू जांग है। इसके साथ ही वीडियो में उनकी पत्नी शी नान भी शामिल है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान का दोस्त चीन अक्सर भारत के खिलाफ अपने रुख को आक्रामक रखता है। बीते दिनों नए साल के मौके पर चीन ने एक वीडियो संदेश जारी कर यह दर्शाने की कोशिश की थी कि उसने नए साल पर भारत को अपनी जमीन 1 इंच भी ना देने का कड़ा संदेश दिया है। लेकिन अब इसी वीडियो को लेकर चीन अपने देश में गिरता जा रहा है। दरअसल गलवार में नए साल के मौके पर झंडा फहराने के इस फर्जी वीडियो को लेकर उसकी पोल खुल गई है। बताया जा रहा है वीडियो में दिखाए जा रहे कुछ लोग फिल्मी सितारे हैं यानी एक तरह से वीडियो फर्जी है। बता दें, दावा किया जा रहा है कि यह पूरी शूटिंग गलवान से करीब 28 किलोमीटर पीछे अक्साई चिन के इलाके में फिल्माई गई थी।

jinping on Galwan

चीन की सरकार के झूठ पर से पर्दा हटाते हुए वेबपोर्टल ने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीवी यूजर्स के हवाले से यह दावा करते हुए कहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहा एक सैनिक चीन का फिल्मी कलाकार वू जांग है। इसके साथ ही वीडियो में उनकी पत्नी शी नान भी शामिल है। वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि यह वीडियो गलवान नदी से 28 किलोमीटर पीछे अक्साई चिन के इलाके में शूट किया गया था जिसे करीब 4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फिल्माया गया। इस दावे के बाद चीनी सरकार के उस झूठ पर से पर्दा उठ गया है जिसमें उसने यह कहा था कि नए साल के मौके पर उसने भारत को कड़ा संदेश दिया है।

आपको बता बता दें, इस वीडियो में जिस फिल्मी कलाकार वू जांग को दिखाए जाने के बाद की जा रही है वह चीन के प्रसिद्ध फिल्मी कलाकार है। वू जांग ने कई चीनी फिल्मों में पीएलए सैनिक का किरदार निभाया है। इसमें द बैटल एट लेक चांगजिन भी है, जो कि चीन में बनी सबसे महंगी फिल्म है। खैर अब चीन भारत के खिलाफ खेल में खुद ही फंसता नजर आ रहा है।