newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pak Political Crisis: इमरान खान को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर का फैसला पलटा

Pak Political Crisis: बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया था। डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया था और सदन में वोटिंग भी नहीं होने दी थी।

नई दिल्ली पाकिस्तान की सियासत से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट से इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को पलट दिया है। जिसके बाद अब इमरान खान को अब अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ेगा। कोर्ट ने इमरान को तगड़ा झटका देते हुए पाकिस्तान की असेंबली दोबारा बहाल करने का फैसला सुनाया है अब 9 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। सभी जजों ने एक मत से ये फैसला दिया है। बता दें कि इससे पहले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

imran khan

पाकिस्तान की जियो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि प्रधानमंत्री संविधान से बंधे थे, इसलिए वह राष्ट्रपति को विधानसभाओं को भंग करने की सलाह नहीं दे सकते थे। शनिवार (9 अप्रैल) सुबह 10 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई जाए।

वहीं पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट से इमरान खान को झटका लगने के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी और पाकिस्तान मुस्लीम लीग – एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ की प्रतिक्रिया सामने आई है।

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया था। डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया था और सदन में वोटिंग भी नहीं होने दी थी। इसके साथ ही पाकिस्तानी संसद की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था।