newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जैक डोर्सी का Twitter के CEO पद से इस्तीफ़ा, जानिए कौन बनेगा नया CEO

हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं हैं जब जैक डोर्सी ने ट्विटर से इस्तीफ़ा दिया हो इससे पहले  2008  में उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था। इसके बाद सीईओ डिक कोस्टोलो के पद छोड़ने के बाद 2015 में एक बार फिर जैक डोर्सी सीईओ के रूप में लौटे थे।

नई दिल्ली। जैक डोर्सी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ने का एलान कर दिया हैं।  Jack Dorsey Twitter और स्क्वायर दो कंपनी के सीईओ के रूप में काम कर रहे थे।  ट्विटर पर जैक डोर्सी ने पद छोड़ने से पहले लिखा, ‘कंपनी में सह-संस्थापक से CEO से लेकर अध्यक्ष से लेकर कार्यकारी अध्यक्ष तक, अंतरिम-सीईओ से सीईओ तक की भूमिका निभाने के लगभग 16 वर्ष बाद मैंने फैसला किया है कि आखिरकार मेरे जाने का समय आ गया है। पराग (पराग अग्रवाल) हमारे अगले सीईओ बनेंगे। दरअसल जैक डोर्सी  Twitter के अलावा स्क्वायर के भी सीईओ थे। इसके बाद सवाल उठाए थे कि क्या प्रभावी रूप से वह दोनों कंपनियों का का नेतृत्व कर सकते हैं? कहा जा रहा है कि इसी के बाद उन्होंने ट्विटर के सीईओ पद से अलविदा कह दिया है।

हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं हैं जब जैक डोर्सी ने ट्विटर से इस्तीफ़ा दिया हो इससे पहले  2008  में उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था। इसके बाद सीईओ डिक कोस्टोलो के पद छोड़ने के बाद 2015 में एक बार फिर जैक डोर्सी सीईओ के रूप में लौटे थे। आपको बता दें कि जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद कंपनी के बोर्ड ने मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) पराग अग्रवाल को कंपनी का नया सीईओ नियुक्त करने का एलान किया है।