newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश होने के बाद पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना भी भागी मैदान छोड़कर

Pakistan : पीपीपी नेता आसिफ अली जरदारी और उनके बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी ने संसद के लॉज के अंदर पुलिस कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इससे यह साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान घबराए हुए हैं, अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

नई दिल्ली। चलिए छोड़िए बाकी की चिंता। आज हम आपको लिए चलते हैं पाकिस्तान। जहां चलता है इमरान का राज। लेकिन वहां अभी मचा हुआ हाहाकार। चौतरफा बह रही है, बदहाली, लाचारी, और बेबसी की बयार। किसी को फूटी आंख नहीं सुहा रहे इमरान खान। विपक्षी दलों ने अब इमरान के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है। विपक्षियों को ऐसा लगता है कि इमरान अब देश को संचालित करने की स्थिति में नहीं हैं। अगर कुछ दिनों तक और यह मुल्क उनकी छत्रछाया में रहा तो ये अपनी बदहाली के तमाम पैमानों को ध्वस्त कर विश्व में जो भी थोड़ी-बहुत साख बची हुई है, वो भी अपने मरणासन्न स्थिति में पहुंच जाएंगे। लिहाजा मुनासिब रहेगा कि जल्द से जल्द इनसे सत्ता छीन ली जाए। तो अब विपक्षी दलों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। बीते दिनों इस संदर्भ में विपक्षी दलों ने इमरान के खिलाफ अविश्वास्व प्रस्ताव पेश किया था। जिसका तात्पर्य यह है कि इमरान अब देश चलाने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन शयाद आपको यह नहीं पता है कि विपक्षी दलों के उक्त कदम के बाद अब वहां हाहाकारियां सरीखा आलम है।

विपक्षी दलों के इस कदम के बाद इमरान खान सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री शेख रसीद के फरमान की पालना करते हुए पुलिस ने संसद के बाहर छापा भी मारा है। ये पुलिसकर्मी पाकिस्तान की देवबंदी इस्लामिक और और पार्टी जमीयत उलेमा ए इस्लाम फजल गुट के वलांटिरयर्स फोर्स को पकड़ने के लिए पहुंचे थे। वहीं, इस कार्रवाई के बाद जमीयत कार्यकर्ताओं का पारा गरमा गया और उन्होंने पाकिस्तान सेना को चौतरफा घेर लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी पुलिस ने अपनी इस कार्रवाई के जरिए जमीयत के चार कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि संसद के बाहर तैनात सांसदों को बाहर करने के लिए पुलिस द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।

असुरक्षित महसूस कर रहे हैं सांसद

उधर, उक्त कार्रवाई से पाकिस्तानी सांसदों में खौफ का आलम है। उन्हें अपनी फिक्र सता रही है। जमीयत के नेता मौलाना फजलूर रहमान बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए और देशभर में अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सड़कों पर उतरें और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करें। मौलाना ने कहा कि इमरान सरकार उनके कार्यकर्ताओं से डर गई है। उधर, पीपीपी नेता आसिफ अली जरदारी और उनके बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी ने संसद के लॉज के अंदर पुलिस कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इससे यह साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान घबराए हुए हैं, अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।