
वॉशिंगटन। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका के दौरे पर हैं। वहां वो अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और वर्ल्ड बैंक की बैठकों में हिस्सा लेने गई हैं। सीतारमण ने सोमवार को वॉशिंगटन में पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स (पीआआईआईई) में विशेषज्ञों से संवाद किया। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने भारत विरोधी छवि वाली पश्चिमी मीडिया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मुस्लिमों की स्थिति के मुद्दे पर पाकिस्तान को भी घेरा। निर्मला सीतारमण ने कहा कि खुद भारत आकर देखिए कि वहां क्या हो रहा है, न कि उनकी बात सुनिए जो कभी वहां नहीं गए और उल्टी सीधी खबरें देते रहते हैं।
निर्मला सीतारमण ने भारत में मुस्लिमों की हालत पर पाकिस्तान की ओर से आए दिन उठाए जाने वाले सवालों पर पड़ोसी देश को भी घेरा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक इस्लामी मुल्क है। वहां उसे अल्पसंख्यकों का संरक्षण करना चाहिए, लेकिन वहां अल्पसंख्यक समुदाय की हालत किसी से छिपी नहीं है। जबकि, भारत में मुसलमान पढ़ाई कर रहा है, कारोबार कर रहा है और हर तरह की सुविधा उसे मिलती है। उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि कानून और व्यवस्था का मामला भारत की राज्य सरकारों का है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये केंद्र का मामला नहीं है।
#WATCH | US: “Come have a look at what’s happening in India rather than listen to perceptions being built by people who have not even visited at the ground and produce reports…”: Union Finance minister Nirmala Sitharaman responds to negative Western ‘perception’ of India pic.twitter.com/47JybaNeys
— ANI (@ANI) April 10, 2023
निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में मुसलमानों की हालत के बारे में जो कहा जाता है और हकीकत दोनों अलग-अलग हैं। बता दें कि तमाम अमेरिकी अखबार और विदेशी मीडिया भारत के बारे में दुष्प्रचार वाली खबरें देते रहते हैं। ब्रिटेन की बीबीसी ने तो गुजरात दंगों के बारे में डॉक्यूमेंट्री तक बनाकर पीएम नरेंद्र मोदी पर तमाम आक्षेप लगाए। निर्मला सीतारमण ने बिना नाम लिए इन सभी पश्चिमी मीडिया को निशाने पर लिया है। हालांकि, उनके इस कथन के बावजूद उम्मीद कम ही है कि पश्चिमी मीडिया अपने तौर-तरीकों में सुधार लाएगा।