newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

…तो फिर इमरान की विदाई तय समझे…!, शाह महमूद कुरैशी और फवाद हुसैन ने ट्विटर पर लिखा ‘पूर्व मंत्री’

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुद को पूर्व मंत्री  लिखा है, जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि अब इमरान खान की कुर्सी अब अपनी आखिरी सांसें गिनने में मसरूफ हो चुकी है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान की राजनीतिक गतिविधियों को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही इमरान खान अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। पहले से ही राजनीतिक संकट से जूझ रहे इमरान के अब दो खास मंत्रियों ने उनका साथ छोड़ दिया है। बता दें कि पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद हुसैन और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुद को पूर्व मंत्री  लिखा है, जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि अब इमरान खान की कुर्सी अब अपनी आखिरी सांसें गिनने में मसरूफ हो चुकी है।

तो इस तरह से आप इन दोनों ही स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि कैसे इमरान सराकर में दो महत्वपूर्ण मंत्रालयों का जिम्मा संभाल रहे मंत्रियों ने अपने ट्विटर पर बड़ा फेरबदल कर चर्चा के बाजार को गुलजार कर दिया है। दोनों ही मंत्रियों ने अपने ट्वीटर से ही सही लेकिन अपनी मंशा साफ कर दी है। अब ऐसी स्थिति में इस बात पर सभी की निगाहें टिकी हुई है कि आखिर  इमरान खान अपनी सरकार बचा पाने में सफल हो पाते हैं की नहीं।

imran khan

यह तो फिलहाल अब आने वाला वक्त ही बताएगा। बता दें कि शाह महमूद कुरैशी ने इमरान सरकार विदेश मंत्री का कार्यभार संभाला हुआ था, तो वहीं फवाद हुसैन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री का जिम्मा संभाला हुआ था। वहीं, इससे पहले इमरान सरकार में शामिल कई सहयोगी दल भी अपने कदम पीछे खींच चुके हैं। ऐसे में अब इन दो खास मंत्रियों का मंत्रिमंडल से अलहदा होना, इमरान सरकार के लिए झटका माना जा रहा है। अब ऐसे में इमरान खान अपनी सरकार बचा पाने में सफल हो पाते हैं की नहीं। यह तो फिलहाल आगामी दिनों में ही स्पष्ट हो पाएगा।