newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दुनियाभर में कोरोनावायरस के 46 लाख से अधिक मरीज

कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 88 हजार 230 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 14 लाख 56 हजार 29 मामले दर्ज किए गए हैं।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 46 लाख से अधिक हो गया है। वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या भी तीन लाख दस हजार से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा शनिवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा, “स्थानीय समयानुसार (1932 जीएमटी) दोपहर 3.32 तक दुनियाभर में कुल 46 लाख 05 हजार 673 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालो की संख्या 3 लाख 10 हजार 180 रही।”

coronavirus

कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 88 हजार 230 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 14 लाख 56 हजार 29 मामले दर्ज किए गए हैं। सीएसएसई के डेटा के अनुसार, रूस, ब्रिटेन, स्पेन, इटली और ब्राजील उन अन्य देशों में शामिल हैं, जहां कोविड-19 संक्रमण के 2 लाख से अधिक मामले दर्ज हुए हैं।

coronavirus-china-russia

वहीं भारत की बात करें तो अबतक कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 90 के हजार के पार चला गया है। वहीं इससे मरने वालों की संख्या भी 2800 से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में रविवार सुबह तक कोरोना के मरीजों की संख्या 90927 हो गई है।

srilanka corona virus

वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या 2872 हो गई है। हालांकि 34,109 लोग इससे ठीक भी हुई हैं। वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4987 मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी अवधि के दौरान 120 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। इस दौरान 3956 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए।