newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: पाकिस्तान के राहुल गांधी बने इमरान खान, आटे को लीटर में बताकर करवाई अपनी फजीहत, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

दरअसल, हुआ यूं कि कछ ऐसा ही बयान अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी दे दिया है। जी हां… बिल्कुल सही पढ़ा आपने..या फिर आप यूं कह लीजिए पाकिस्तान के इमरान खान भी राहुल गांधी की राह पर चलने का मन बना चुके हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आप ऐसा क्यों कह रहे हैं। क्या उन्होंने भी कुछ ऐसा ही बयान दे दिया है क्या ?

नई दिल्ली। बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करने के दौरान आटे को लीटर में बता दिया था। जिसकी बाद उनकी खूब फजीहत हुई थी। बीजेपी ने तो उनकी जमकर क्लास लगा डाली थी। हालांकि, इस बीच कांग्रेस राहुल गांधी के बचाव में आई थी, लेकिन अब कांग्रेस भी करती तो क्या करती, जब राहुल गांधी जैसे नेता आटे को लीटर को बताएंगे तो आप ही बताइए कि बचाव में तर्क देने के लिए क्या ही बचेगा। खैर, छोड़िए, उन मुद्दों को, ये बातें तो अब पुरानी हो चुकीं हैं, लेकिन आप उक्त पंक्तियों को पढ़कर मन ही मन यह जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर एकाएक राहुल गांधी के हास्यास्पद बयानों का जिक्र क्यों किया जा रहा है? आखिर माजरा क्या है? जरा कुछ खुलकर बताएंगे।

Imran Khan earned Rs 36 million by illegally selling three watches gifted to him by foreign dignitaries as Prime Minister of Pakistan to a local watch dealer: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान

दरअसल, हुआ यूं कि कछ ऐसा ही बयान अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी दे दिया है। जी हां… बिल्कुल सही पढ़ा आपने..या फिर आप यूं कह लीजिए पाकिस्तान के इमरान खान भी राहुल गांधी की राह पर चलने का मन बना चुके हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आप ऐसा क्यों कह रहे हैं। क्या उन्होंने भी कुछ ऐसा ही बयान दे दिया है क्या ? तो जवाब बिल्कुल स्पष्ट है कि अब उन्होंने भी राहुल गांधी की तर्ज पर आटे को लीटर में बताकर अपनी छीछालेदर करवा ली है। दरअसल, वे सत्तारूढ़ दल को निशाने पर लेने की जद्दोजहद में लगे थे। लेकिन इस बीच उन्होंने आटे को लीटर में बताकर अपनी फजीहत करवा डाली। आइए, आपको वो वीडियो दिखाते हैं, जिसने भी अभी सोशल मीडिया पर बवाल काटा हुआ है।

देखिए ये वीडियो

बता दें कि अपने इस हास्यास्पद बयान की वजह से इमरान खान फिर से राहुल गांधी की तर्ज पर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ चुके हैं। जिसमें लोग उनका जमकर मजाक बनाते हुए नजर आ रहे हैं। आइए, हम आपको आगे कुछ रिएक्शन दिखाते हैं।


बहरहाल, बतौर पाठक आपका इमरान खान के बयान पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम