newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

डोनाल्ड ट्रंप पर कोरोना वायरस के अटैक का खतरा! कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति से मिलाया था हाथ, होगा चेकअप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने इसी हफ्ते एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाया था। वे अपना चेकअप कराने जा रहे हैं।

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने इसी हफ्ते एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाया था। वे अपना चेकअप कराने जा रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ही उप-राष्ट्रपति माइक पेंस पर भी कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। दोनों ने इसी सप्ताह ब्राजील के राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी। यहीं पर कोरोना वायरस का खतरा पैदा हो गया। दरअसल ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

ये शुरुआत ब्राजील के राष्ट्रपति की टीम में शामिल एक व्यक्ति से हुई। राष्ट्रपति बोल्सोनारो के साथ मौजूद रहे उनके प्रेस सचिव फैबिओ वाजेनगार्टन कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। ट्रंप और पेंस ने वाजेनगार्टन से अलग से वार्ता भी की थी। उस दौरान ट्रंप ने वाजेनगार्टन से हाथ भी मिलाया था।

US President Donald Trump

इसी से राष्ट्रपति ट्रम्प में भी कोरोना वायरस का खतरा पैदा हो गया है। आशंका है कि ट्रंप और पेंस को भी ये संक्रमण अपनी चपेट में न ले लें। ब्राजील सरकार ने कहा कि इस संबंध में अमेरिकी अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।

उधर ब्राजील के राष्ट्रपति का भी इलाज चल रहा है।बोल्सोनारो की मेडिकल टीम राष्ट्रपति और उनके साथ वहां गए प्रतिनिधिमंडल व अन्य सहयोगियों के स्वास्थ्य पर निगरानी बनाये हुए है।