newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Donald Trump Oath Taking Ceremony: लौट आया ट्रंप युग, डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ, जे डी वेंस बने उपराष्ट्रपति

Donald Trump Oath Taking Ceremony: इस ऐतिहासिक दिन पर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। वॉशिंगटन में प्रचंड ठंड और माइनस 12°C तापमान के कारण कोल्ड इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। ट्रंप ने अपने समर्थकों से घरों में रहकर समारोह का जश्न मनाने की अपील की है। समारोह में म्यूजिक स्टार कैरी अंडरवुड और रैपर नेली जैसे कलाकारों की विशेष प्रस्तुतियां होंगी।

नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप आज रात भारतीय समयानुसार 10:30 बजे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है। वाशिंगटन डीसी में स्थित यूएस कैपिटल बिल्डिंग में भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां हुई थीं। शपथ के बाद ट्रंप भाषण देंगे और कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे। समारोह में दुनियाभर के नेता और उद्योगपति शामिल हो रहे हैं, जिनमें एलन मस्क, जेफ बेजोस, और मार्क जुकरबर्ग जैसे नामचीन हस्तियां भी शामिल हैं। शपथ के तुरंत बाद ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन के कई आदेशों को रद्द करने और 100 से अधिक कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने का ऐलान किया है।

इस ऐतिहासिक दिन पर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए। वॉशिंगटन में प्रचंड ठंड और माइनस 12°C तापमान के कारण कोल्ड इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। ट्रंप ने अपने समर्थकों से घरों में रहकर समारोह का जश्न मनाने की अपील की है। समारोह में म्यूजिक स्टार कैरी अंडरवुड और रैपर नेली जैसे कलाकारों की विशेष प्रस्तुतियां होंगी।

Live News Updates: 

PM मोदी ने दी डोनाल्ड ट्रंप को शुभकामनाएं 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई। यह एक ऐतिहासिक क्षण है, और मुझे गर्व है कि भारत और अमेरिका के बीच हमारे रिश्ते मजबूत होते जा रहे हैं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर, मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी केवल द्विपक्षीय नहीं, बल्कि वैश्विक है, और यह आगे भी लगातार बढ़ेगी। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि दोनों देशों के बीच सहयोग और विकास की दिशा में नई ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे। साथ ही, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों देशों के लोगों के बीच सशक्त संबंध और साझा लक्ष्य, दुनिया के लिए सकारात्मक बदलाव लाएंगे।”


डोनाल्ड ट्रंप ने ली अमेरिका के 47 वे राष्ट्रपति के रूप में शपथ

मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने डोनाल्ड ट्रम्प को 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई।


जेडी वेंस ने ली अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ 

जस्टिस ब्रेट कावानुघ ने जेडी वेंस को संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण के लिए कैपिटल हिल पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने शपथ ग्रहण के लिए कैपिटल हिल पहुंचे।

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने शपथग्रहण के लिए कैपिटल हिल पहुंच रहे हैं।

क्या कहते हैं ट्रंप के समर्थक ?

वाशिंगटन डीसी के यूएस कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण का आयोजन किया जा रहा है। ट्रम्प समर्थक जॉन ने बताया, “मैं इस बात से उत्साहित हूँ कि ट्रम्प हमारे देश के लिए क्या करेंगे। अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए…”