newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel Hamas War: इजराइल-फिलिस्तीन तनाव के बीच मिस्र के पुलिसकर्मी ने अलेक्जेंड्रिया में दो इजराइली पर्यटकों की गोली मारकर की हत्या, बढ़ा तनाव

खबर है कि मिस्र के पुलिसकर्मी ने अलेक्जेंड्रिया में दो इजरायली पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले खबर आई थी कि लेबनान ने भी इजराइल पर हमला कर दिया है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच विवाद अपने चरम पर पहुंच चुका है।

नई दिल्ली। इजराइल और हमास के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हमास के हमले के बाद इजराइल प्रतिशोध की ज्वाला में धधक रहा है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दो टूक कह दिया कि हमला करने वाले देश को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। हमले को लेकर कई वीडियो अभी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे फिलिस्तीनी लड़ाके इजराइल के आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। उनके साथ निर्दय व नृशंस व्यवहार कर रहे हैं। इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ फिलिस्तीनी लड़ाके एक महिला के शव के साथ बदसलूकी कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग महिला के शव को नोंच रहे हैं, तो कोई थूक रहा है, तो कोई उस पर अपने बंदूक से वार कर रहा है।

दरअसल, पहले यह जानकारी सामने आई थी कि यह इजराइली युवती है, लेकिन बाद में खबर आई कि यह जर्मनी की है, जो कि इजराइल में किसी संगीत कार्यक्रम में शिरकत करने अपने बॉयफ्रेंड के साथ आई थी, लेकिन इस अप्रत्याशित हमले ने उसकी जान ले ली। हमास के इस हमले के बाद इजराइल में मरने वालों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच विवाद अपने चरम पर पहुंच चुका है। आलम यह है कि इस पूरे मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद के बाद दुनिया दो गुटों में बंटती जा रही है, जहां कुछ देश इजराइल का खुलकर समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं कुछ फिलिस्तीनी का समर्थन कर रहे हैं। उधर, कुछ लोग इसे तीसरे विश्व युद्ध की आहट के रूप में भी देख रहे हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इजराइल के प्रधानमंत्री इसे लेकर क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले इजराइल और हमास के युद्ध को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, खबर है कि मिस्र के पुलिसकर्मी ने अलेक्जेंड्रिया में दो इजरायली पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले खबर आई थी कि लेबनान ने भी इजराइल पर हमला कर दिया है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच विवाद अपने चरम पर पहुंच चुका है। उधर, अमेरिका, ब्रिटेन, भारत सहित अन्य देशों ने इजराइल का खुलकर सपोर्ट किया है। बीते शनिवार को पीएम मोदी ने ट्वीट कर इजराइल का समर्थन किया था। बहरहाल, अब यह युद्ध आगामी दिनों में वैश्विक युद्ध पर क्या असर डालता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।