newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus : चीन का नया दावा, कहा- कोरोना के बारे में सबसे पहले बताया

Coronavirus : इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी घातक महामारी से जूझ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि चीन (China) के वुहान (Wuhan) से इस वायरस की शुरुआत हुई है। इन सब के बीच चीन ने शुक्रवार को नया दावा किया है।

बीजिंग। इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी घातक महामारी से जूझ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि चीन (China) के वुहान (Wuhan) से इस वायरस की शुरुआत हुई है। इन सब के बीच चीन ने शुक्रवार को नया दावा किया है। जिसके मुताबिक उसने ही सबसे पहले इस वायरस की जानकारी दी थी। इसके उसने इन बातों का भी खंडन किया है कि ये वायरस वुहान से आया।

coronavirus-china-russia

चीनी विदेश मंत्रालय का बयान

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता चुनयिंग ने एक पत्रकार सम्मेलन में इस मुद्दे पर अपना बयान दिया और कहा,”कोरोना वायरस एक नये तरह का वायरस है क्योंकि अधिक से अधिक तथ्य और रिपोर्ट सामने आ रही है। हम सभी जानते हैं कि पिछले साल के अंत में दुनिया के विभिन्न स्थानों पर महामारी फैल गई थी, जबकि चीन ने सबसे पहले इस महामारी के बारे में जानकारी दी थी, इसकी पहचान की थी और विश्व के सामने इसकी जीनोम श्रृंखला साझा की थी।”

Coronavirus

चीन ने अमेरिका के आरोपों का किया खंडन

चीन ने अमेरिका के उन आरोपों का खंडन किया है जिसमें अमेरिका ने कहा था कि कोविड-19 वुहान में एक जैव-प्रयोगशाला से उभरा है। उन्होंने इस आरोप को भी खारिज किया कि मनुष्यों को संक्रमित करने से पहले यह चमगादड़ या पैंगोलिन से मध्य चीनी शहर में उभरा था।

Coronavirus china

दरअसल, चीन ने अमेरिका के आरोपों पर अपना ये जवाब दिया है। जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के अनुसार इस महामारी से दुनियाभर में 3.6 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और दस लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।