newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Decision: एलन मस्क का एलान, बोले- डोनल्ड ट्रंप को वापस दिलाऊंगा उनका Twitter अकाउंट

ट्विटर ने 2021 की जनवरी में ट्रंप के हैंडल को बैन कर दिया था। ऐसा अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में 6 जनवरी की हिंसा के बाद किया गया था। ट्रंप पर आरोप लगा था कि सत्ता न छोड़ने के लिए उन्होंने कैपिटल हिल हिंसा करवाई।

वॉशिंगटन। 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने का खरबपति एलन मस्क ने जब एलान किया था, तो ट्विटर पर ब्रिंग ट्रंप बैक हैशटैग छा गया था। लोग मांग कर रहे थे कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का हैंडल फिर से ट्विटर पर रिस्टोर कर दिया जाए। अब एलन मस्क ने कहा है कि वो ट्रंप के ट्विटर पर लगे बैन को वापस लेकर उनका हैंडल रिस्टोर करेंगे। एलन मस्क पहले ही खुद को फ्री स्पीच का पक्षकार बता चुके हैं। वो अभी कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ हैं। साथ ही स्पेस कार्यक्रम भी चलाते हैं। खबर ये भी है कि ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क कंपनी के अस्थायी सीईओ भी बन सकते हैं।

elon musk

ट्रंप के हैंडल की वापसी की बात करें, तो अखबार ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ के समिट में एलन मस्क ने इस बारे में अपनी राय साफ तौर पर रखी। उन्होंने कहा कि ट्विटर का ट्रंप पर बैन नैतिक रूप से गलत फैसला था। मस्क का कहना था कि ट्विटर हैंडल पर बैन बहुत कम होना चाहिए और खास तौर पर घोटाले या स्वचालित बॉट हैंडल पर ही बैन लगाया जाना चाहिए। बता दें कि ट्विटर ने 2021 की जनवरी में ट्रंप के हैंडल को बैन कर दिया था। ऐसा अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में 6 जनवरी की हिंसा के बाद किया गया था। ट्रंप पर आरोप लगा था कि सत्ता न छोड़ने के लिए उन्होंने कैपिटल हिल हिंसा करवाई।

trump3

एलन मस्क भले ही ट्रंप का ट्विटर हैंडल वापस लाने का एलान कर रहे हैं, लेकिन ट्रंप कह चुके हैं कि वो ट्विटर पर वापसी नहीं चाहते। वो ये भी कह चुके हैं कि कंपनी भले ही रिस्टोर कर दे, लेकिन वो ट्विटर पर नहीं आएंगे। ट्रंप ने हाल ही में ‘ट्रुथ सोशल’ नाम से अपना सोशल मीडिया ऐप लॉन्च किया है। उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि वो इस पर ध्यान देंगे। ट्रंप ने हालांकि उम्मीद जताई थी कि एलन मस्क ट्विटर में सुधार करेंगे।