newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Challenge Canada: भारत ने कनाडा को दी आतंकी निज्जर की हत्या में अपना हाथ होने के सबूत देने की चुनौती, उच्चायुक्त ने पीएम जस्टिन ट्रूडो को घेरा

हरदीप सिंह निज्जर की इसी साल 18 जून को कनाडा के सर्रे शहर में गुरुद्वारा के बाहर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। अचानक सितंबर के महीने में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपने देश की संसद में बयान दिया कि उनके देश की जांच एजेंसियों को पुख्ता तौर पर लगता है कि निज्जर की हत्या भारत की एजेंसियों ने कराई।

ओटावा। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा और भारत के बीच तनातनी चल रही है। अब कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने जस्टिन ट्रूडो की सरकार को खुली चुनौती दी है। कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने ट्रूडो सरकार से कहा है कि वो हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की एजेंसियों का हाथ होने के बारे में सबूत दे। संजय कुमार वर्मा ने कनाडा की राजधानी ओटावा में एक इंटरव्यू में कहा कि पीएम जस्टिन ट्रूडो के भारत पर आरोप मढ़ने से हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच पर असर पड़ा है। कनाडा में भारत के उच्चायुक्त ने कहा कि अब तक कनाडा और उसके सहयोगी देशों ने भारत को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के कोई ठोस सबूत नहीं दिखाए हैं। भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने साफ कहा कि सबूतों के अभाव में निज्जर की हत्या के मामले की जांच में मेरा देश किस तरह सहयोग कर सकता है?

sanjay kumar verma and justin trudeau
कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने पीएम जस्टिन ट्रूडो के बयान पर सवाल उठाए हैं।

कनाडा में भारत के उच्चायुक्त ने आगे कहा कि जांच का नतीजा क्या निकला? सबूत कहां हैं? संजय कुमार वर्मा ने कहा कि मैं ये साफ कह सकता हूं कि जांच पर असर पड़ गया है। उन्होंने कहा कि उच्चस्तर से निर्देश आया कि निज्जर की हत्या में भारत और उसकी एजेंसियों को दोषी ठहरा दिया जाए। संजय कुमार वर्मा ने कहा कि राजनयिकों के बीच बातचीत को किसी भी अदालत में बतौर सबूत पेश नहीं किया जा सकता। अगर आप कहते हैं कि निज्जर की हत्या के मामले में 2 राजनयिकों की बातचीत आपने रिकॉर्ड की है, तो बताइए कि आपने ये कैसे किया या फिर किसी और की आवाज टेप की गई है? भारत के उच्चायुक्त ने कहा कि पिछले 5-6 साल में भारत ने कुछ लोगों को प्रत्यर्पित करने की 26 बार मांग कनाडा से की, लेकिन हम अब भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं देख रहे हैं।

hardeep singh nijjar
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा और भारत में तनातनी हो गई है।

हरदीप सिंह निज्जर की इसी साल 18 जून को कनाडा के सर्रे शहर में गुरुद्वारा के बाहर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। अचानक सितंबर के महीने में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपने देश की संसद में बयान दिया कि उनके देश की जांच एजेंसियों को पुख्ता तौर पर लगता है कि निज्जर की हत्या भारत की एजेंसियों ने कराई। इसके बाद कनाडा ने भारत के एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया। बदले में भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को निष्कासित किया। इसके बाद भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा बंद कर दी थी, जिसे बीते दिनों ही कुछ श्रेणियों के लिए दोबारा शुरू किया गया है। वहीं, भारत ने अपने यहां से कनाडा के 41 राजनयिकों को भी हटवा दिया है। जस्टिन ट्रूडो की बयानबाजी और भारत पर बिना सबूत निज्जर की हत्या का आरोप लगाने से दोनों देशों के रिश्ते कड़वाहट भरे हो गए हैं।