newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Russia-Ukraine Crisis: यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर की तिकड़ी ने मिलकर खोला रूस के खिलाफ मोर्चा, अब चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत!

Russia-Ukraine Crisis: रूस के ऐलान-ए-जंग के खिलाफ अमेरिका के कड़े प्रतिबंधों के बाद अब दिग्गज दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी यूट्यूब (Youtube), ट्विटर (Twitter) और फेसबुक (Facebook) ने भी कड़ा कदम उठाया है।

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन की जंग आज चौथे दिन भी जारी है। दोनों देशों के बीच जारी युद्ध से दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। यूक्रेन के खिलाफ अब रूस कोई बड़ा कदम उठा सकता है, इस बात की आशंका लगातार गहराती जा रही है। यहां तक की अब रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में भी कब्जे की तैयार कर चुकी है। रूस के ऐलान-ए-जंग के खिलाफ अमेरिका के कड़े प्रतिबंधों के बाद अब दिग्गज दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी यूट्यूब (Youtube), ट्विटर (Twitter) और फेसबुक (Facebook) ने भी कड़ा कदम उठाया है। बता दें कि, यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग में अब तक 100 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।

गौरतलब है कि, रूस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए YouTube ने उसे तगड़ा झटका दिया है। यूट्यूब ने रूसी सरकार के चैनल के लिए मॉनेटाइजिंग को बंद कर दिया है। यानी अब रूसी चैनल यूट्यूब के जरिए कोई पैसा नहीं कमा सकेंगे। बता दें कि, वीडियो पर विज्ञापन प्लेसमेंट को काफी हद तक YouTube से ही कंट्रोल किया जाता है। YouTube के प्रवक्ता फरशाद शादलू ने बताया कि, यूक्रेन सरकार के अनुरोध के बाद अब यूक्रेन में रूस समर्थित आरटी और कई अन्य चैनल नहीं देखे जा सकेंगे। यूट्यूब के इस कदम से रूस को बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार रूस को बीते दो सालों में 26 YouTube चैनलों के विज्ञापनों से 7 मिलियन से लेकर 32 मिलियन डॉलर का फायदा पहुंचा था। यूट्यूब के बाद फेसबुक ने भी अपने प्लेटफॉर्म पर रूसी मीडिया के विज्ञापनों पर रोक लगा दी है।

ट्विटर ने उठाया सख्त कदम

माइक्रोब्लॉगिंग (Micro blogging) साइट ट्विटर ने यूक्रेन और रूस में अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन दिखाने पर रोक लगा दी है। इस कदम के पीछे ट्विटर का कहना है कि इससे दोनों देशों के नागरिकों को मौजूदा हालात की स्टीक जानकारी मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स पब्लिक सेफ्टी से जुड़ी जानकारी प्लेटफॉर्म से प्राप्त कर सकेंगे।