newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hamas Attack on Israel: ‘हमास’ की अब खैर नहीं!, इजराइल ने इस आतंकवादी संगठन के खिलाफ शुरू किया ‘ऑपरेशन आयरन सॉर्ड’

Hamas Attack on Israel: ‘ फिलहाल इजराइल में तबाही का आलम है। कई लोग घायल हो चुके हैं, तो वहीं एक नागरिक के मौत की खबर सामने आई है। जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है। हमास की ओर से दावा किया गया है कि इजराइल पर अब तक पांच रॉकेट दागे जा चुके हैं, लेकिन आईडीएफ के सैन्य प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हमास की ओर से इजराइल पर 2 हजार से भी अधिक रॉकेट दागे गए हैं।

नई दिल्ली। वैश्विक मंच पर एक बार फिर से उथल-पुथल का दौर शुरू हो चुका है। फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास ने इजराइल पर आतंकी हमला कर मुसीबतों को न्योता दे दिया है। हमास के इस हमले के बाद इजराइल ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि हम चुप नहीं बैठेंगे और उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। वहीं, अब इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए खबर है कि इजराइल ने ऑपरेशन आयरन सॉर्ड का भी आगाज कर दिया है।

फिलहाल इजराइल में तबाही का आलम है। कई लोग घायल हो चुके हैं, तो वहीं एक नागरिक के मौत की खबर सामने आई है। जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है। हमास की ओर से दावा किया गया है कि इजराइल पर अब तक पांच रॉकेट दागे जा चुके हैं, लेकिन आईडीएफ के सैन्य प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हमास की ओर से इजराइल पर 2 हजार से भी अधिक रॉकेट दागे गए हैं। यह हमला जमीन ,समुद्र और हवा तीनों क्षेत्रों में किया गया है। हमास के आतंकियों के खिलाफ इजराइली सैनिक मोर्चा खोल चुके हैं। हथियार बांध चुके हैं।

बता दें कि इजराइल में अब तक 7 जगहों पर बंदूक की लड़ाई चल रही है। वहीं इजराइली सेना ने घोषणा की है कि उसने अपना नियंत्रण खो दिया है। गाजा पट्टी के पास इजराइली वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है। इजराइल में अभी सात जगहों पर लड़ाई चल रही है। वहीं, अल अक्शा मस्जिद पर इजराइल के खिलाफ घोषणाओं का सिलसिला जारी है। उधर, इजराइल के प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि मैं इजराइल पर आतंकवादी हमलों की निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदना सभी लोगों के साथ है। फिलहाल, मैं इजराइल में शांति स्थापित करने की दिशा में प्रतिबद्ध हूं। बता दें कि हमास के हमले के बाद फिलिस्तीनी और इजराइल के बीच रिश्ते तनावग्रस्त हो चुके हैं। वहीं, भारत ने इजराइल की हर मुमकिन मदद करने का आश्वासन दिया है।