newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel Hamas Ceasefire: गाजा पट्टी में 11 दिन बाद थमा खूनी संघर्ष, इजरायल सीजफायर को राजी

Israel Hamas Ceasefire: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israel PM Benjamin Netanyahu) की सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गाजा पट्टी में 11 दिन से चल रहे सैन्य अभियान को रोकने के लिए एकतरफा युद्धविराम को मंजूरी दे दी है।

नई दिल्ली। इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच 11 दिनों से जारी खूनी संघर्ष आखिरकार सीजफायर पर जाकर शांत हुआ। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israel PM Benjamin Netanyahu) की सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गाजा पट्टी में 11 दिन से चल रहे सैन्य अभियान को रोकने के लिए एकतरफा युद्धविराम को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी इजरायल मीडिया ने गुरुवार को देर रात दी। वहीं दुनिया भर के देशों ने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्धविराम की खबर का स्वागत किया है।

israel Hamas

हमास के एक अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह सीजफायर शुक्रवार तड़के 2 बजे से प्रभावी होगा। गौरतलब है कि आक्रमण को रोकने के लिए इजरायल पर चारों तरफ से दबाव था। अमेरिका की ओर से भी हमास पर हमलों पर रोक लगाने की अपील की गई थी।

वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष विराम का स्वागत किया और सभी पक्षों से इसका पालन करने का आह्वान किया।