newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel Attacks On Yemen: WHO चीफ फ्लाइट में बैठते ही इजरायल ने कर दी यमन के सना एयरपोर्ट पर बमबारी, बाल-बाल बचे

Israel Attacks On Yemen: डब्ल्यूएचओ चीफ ने बताया कि बमबारी के दौरान हवाई यातायात नियंत्रण टावर और प्रस्थान लाउंज, जहां वे मौजूद थे, क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान रनवे पर भी भारी नुकसान हुआ। घेब्रेयसस ने कहा, “हमारे यूनाइटेड नेशंस और डब्ल्यूएचओ के साथी पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस हमले में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

नई दिल्ली। गुरुवार को यमन के सना एयरपोर्ट पर इजरायल ने बड़ा हमला किया। इस हमले में एयरपोर्ट और बंदरगाह को निशाना बनाया गया। एयरपोर्ट पर हुए इस हमले के दौरान वहां मौजूद विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीफ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस बाल-बाल बच गए। हालांकि, इस घटना में एयरपोर्ट को भारी नुकसान पहुंचा और एक विमान चालक दल के सदस्य समेत दो लोगों की जान चली गई। डब्ल्यूएचओ चीफ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों की रिहाई के लिए बातचीत करने यमन पहुंचे थे। हूती विद्रोहियों द्वारा पिछले कई महीनों से यूएन के कर्मचारियों को बंधक बनाए जाने के कारण यह मिशन चलाया जा रहा था।

डब्ल्यूएचओ चीफ ने दी हमले की जानकारी

एयरपोर्ट पर हुए हमले को लेकर टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने लिखा, “संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों की रिहाई के लिए बातचीत और यमन की स्वास्थ्य व मानवीय स्थिति का आकलन करने का हमारा मिशन आज पूरा हुआ। हम बंदियों की तुरंत रिहाई की मांग करते रहेंगे। लगभग दो घंटे पहले, जब हम सना एयरपोर्ट से उड़ान भरने की तैयारी कर रहे थे, वहां बमबारी शुरू हो गई। इस घटना में हमारे विमान के चालक दल के एक सदस्य को चोट लगी है।”


डब्ल्यूएचओ चीफ ने बताया कि बमबारी के दौरान हवाई यातायात नियंत्रण टावर और प्रस्थान लाउंज, जहां वे मौजूद थे, क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान रनवे पर भी भारी नुकसान हुआ। घेब्रेयसस ने कहा, “हमारे यूनाइटेड नेशंस और डब्ल्यूएचओ के साथी पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस हमले में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

स्वास्थ्य के लिए शांति आवश्यक – डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के बिना शांति नहीं हो सकती और शांति के बिना स्वास्थ्य संभव नहीं है। संगठन ने यमन में शांति स्थापित करने की अपील की और बंदी बनाए गए कर्मचारियों की रिहाई पर जोर दिया। सना एयरपोर्ट पर हुए हमले के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। स्थानीय अधिकारियों और राहत कार्यकर्ताओं के मुताबिक, एयरपोर्ट की मरम्मत होने तक उड़ानों को फिलहाल रोक दिया गया है।