newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Covid Variant: इजराइल में पनपे कोरोना के नए वैरिएंट से मचा हड़कंप, जानिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है वायरस

New Covid Variant: इजराइल में कोरोना का एक नया वैरिएंट सामने आया है। वहां के दो लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट कि पुष्टि हुई है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि वे इसको लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। यह नया वैरिएंट कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो सब-वैरिएंट BA.1 और BA.2 का मेल खाता है।

नई दिल्ली। दुनियाभर में ओमिक्रॉन के मामले भले ही कम हो गए हैं लेकिन इसी बीच इजराइल में मिले नए वैरिएंट ने एक बार फिर सबकी चिंता बढ़ा दी है। इजराइल में कोरोना का एक नया वैरिएंट सामने आया है। वहां के दो लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट कि पुष्टि हुई है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि वे इसको लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। यह नया वैरिएंट कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो सब-वैरिएंट BA.1 और BA.2 का मेल खाता है।

corona virus

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इजरायल के बेन गूरियन एयरपोर्ट पर उतरे दो यात्रियों की RT-PCR रिपोर्ट में यह नया वैरिएंट पाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अभी पूरी दुनिया को इस वैरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है इस नए वैरिएंट के दो मामलों में किसी विशेष चिकित्सा प्रतिक्रिया की आवश्यकता नहीं है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक देखे गए लक्षण हल्के बुखार, सिरदर्द और मांसपेशी डिस्ट्रॉफी थे।

Corona Death

कितना गंभीर है यह संक्रमण

इजरायल के पैनडेमिक रिस्पांस चीफ सलमान ज़रका ने इससे खतरे को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि हम इसको लेकर चिंतित नहीं हैं। हालांकि, इसपर अभी रिसर्च चल रही है, लिहाजा अभी कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है। बता दें कि, इजरायल की 9.2 मिलियन की आबादी में से चार मिलियन से अधिक लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन की तीन-तीन डोज लग चुकी हैं। इसके बावजूद संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बता दें कि अब तक कोरोना से बेखौफ रहा चीन एक बार फिर लॉकडाउन से जूझ रहा है। ऐसे में एक बार फिर दुनियाभर में कोरोना का खतरा मंडराने लगा है।