newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Joe Biden: देश को संबोधित करते हुए अचानक भावुक हुए जो बाइडन, बोले, “गॉड ब्लैस अमेरिका”, जानिए क्या थी वजह?

Joe Biden: समारोह के दौरान बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अज्ञात सैनिकों की कब्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। दोनों ने एक गंभीर अभिव्यक्ति बनाए रखते हुए राष्ट्र के प्रति अपनी कृतज्ञता दिखाई। पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद बाइडेन ने शांत मन से क्रॉस का चिन्ह बनाकर अपने भाव प्रकट किए।

नई दिल्ली। अमेरिका में ‘गॉड ब्लेस अमेरिका’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अमेरिकी सशस्त्र बलों में सेवा देने वाले दिग्गजों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अचानक भावुक हो गए। एक वीडियो में उन्हें अपने आंसू पोंछते हुए देखा जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान बाइडेन ने अपने भाषण में कहा, “यह आखिरी बार है, जब मैं यहां आर्लिंगटन में कमांडर-इन-चीफ के रूप में खड़ा हूं।” बाइडेन की भावनाएं उस वक्त उमड़ पड़ीं जब आर्लिंगटन नेशनल सेरेमनी के मैदान में एक गीत गूंजने लगा। एक्स पर साझा की गई एक क्लिप में वह इस गीत को गुनगुनाते हुए नजर आए। अपनी भावनाओं पर काबू पाने की कोशिश में वह अपने आंसू पोंछते दिखाई दिए।


सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

समारोह के दौरान बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अज्ञात सैनिकों की कब्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। दोनों ने एक गंभीरता बनाए रखते हुए राष्ट्र के प्रति अपनी कृतज्ञता दिखाई। पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद बाइडेन ने शांत मन से क्रॉस का चिन्ह बनाकर अपने भाव प्रकट किए। अपने भाषण में उन्होंने कहा, “यह आखिरी बार है जब मैं कमांडर इन चीफ के रूप में अर्लिंगटन में खड़ा रहूंगा। आपका नेतृत्व करना, आपकी सेवा करना, आपकी रक्षा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है।”

दिवंगत बेटे ब्यू बाइडेन का किया जिक्र

राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने दिवंगत बेटे ब्यू बाइडेन के बारे में भी चर्चा की, जो डेलावेयर आर्मी नेशनल गार्ड में मेजर थे और इराक में अपनी सेवा दे चुके थे। 2015 में ग्लियोब्लास्टोमा के कारण उनकी मौत हो गई थी। उन्होंने कहा, “आप में से कई लोगों की तरह मेरे बेटे ब्यू ने भी एक साल के लिए इराक में सेवा की।”