newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Johnson and Johnson: अपने खिलाफ जारी कैंसर के मामलों से बचने के लिए जॉनसन एंड जॉनसन का बड़ा फैसला, पीड़ितों को चुकाएगा 73,000 करोड़ रुपये

Johnson and Johnson: अब इस विवाद से पीछा छुड़ाने के लिए कंपनी ने बड़ा फैसला है। कंपनी अब उन पीड़ितों को 73,000 करोड़ रुपये चुका कर इस मामलों को निपटाना चाहती है। अगर कंपनी का ये दांव सफल होता है तो ये अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़े निपटारों में से एक बन जाएगा। चलिए अब आपको बताते हैं पूरा माजरा…

नई दिल्ली। जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी अमेरिका की दिग्गज दवा कंपनी है। जब भी बच्चों के साबुन, शैंपू, क्रीम खरीदने की बात आती है तो लोगों की पहली पसंद यही कंपनी होती है। हालांकि बीते काफी समय से ये कंपनी विवादों में घिरी हुई है। कंपनी के खिलाफ आरोप हैं कि उसके बनाए गए टैल्कम पाउडर से कैंसर होता है। इन्हीं आरोपों के तहत कंपनी के खिलाफ करीब 38,000 मुकदमे चल रहे हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक इन आरोपों की सच्चाई को स्वीकार नहीं किया है और यही कहा है कि सभी आरोप झूठे हैं। अब इस विवाद से पीछा छुड़ाने के लिए कंपनी ने बड़ा फैसला है। कंपनी अब उन पीड़ितों को 73,000 करोड़ रुपये चुका कर इस मामलों को निपटाना चाहती है। अगर कंपनी का ये दांव सफल होता है तो ये अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़े निपटारों में से एक बन जाएगा। चलिए अब आपको बताते हैं पूरा माजरा…

Johnson and Johnson

बता दें, दिग्गज अमेरिकी दवा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ आरोप हैं कि उसके बने पाउडर में ओवेरियन कैंसर पैदा करने वाले एस्बेस्टस के अंश हैं। कंपनी के पाउडर में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को पैदा करने वाले एस्बेस्टस को लेकर ही करीब 38,000 मुकदमे किए गए हैं। हालांकि देखा जाए तो कंपनी ने ये कभी स्वीकार नहीं किया कि उनके पाउडर में इस तरह का कोई समस्या है लेकिन अब जब वो कैंसर मामले में पीड़ितों को 73,000 करोड़ रुपये चुकाने को तैयार है तो ऐसा माना जा रहा है कि जॉनसन एंड जॉनसन ने इस बात को मान लिया है कि उसके पाउडर में खामि जरूर है।

कंपनी बंद कर चुकी है इन जगहों पर पाउडर की सप्लाई

हजारों की संख्या में मुकदमों को झेल रही कंपनी भले ही इन आरोपों को सच न कह रही हो लेकिन उसने साल 2020 में ही अमेरिका और कनाडा में पाउडर की बिक्री को बंद कर दिया था।

Johnson and Johnson

इस तरह से करेगी कंपनी रकम का भुगतान

विवादों में घिरी कंपनी की तरफ से बीते साल ये भी ऐलान किया जा चुका है कि वो साल 2023 से टैल्कम पाउडर का निर्माण और इसकी बिक्री को बंद करने वाली है। वहीं, अब कंपनी की तरफ से 73,000 करोड़ रुपये के भुगतान का दावा कर चौंका दिया है। कंपनी (जॉनसन एंड जॉनसन) की मानें तो वो अपनी सहायक कंपनी LTL मैनेजमेंट के जरिये इस रकम का भुगतान करेगी। जानकारी के लिए बता दें कि LTL का निमार्ण 2021 में जॉनसन एंड जॉनसन ने खुद को मुकदमों से बचाने के लिए किया था। अगले 25 सालों में कंपनी LTL के जरिए पैसे चुकाएगी। अगर अदालत जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा 73,000 करोड़ रुपये चुकाने के फैसले से सहमत हो जाती है तो ये अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़े निपटारों में से एक बन जाएगा।