newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कंधार में हुआ आत्मघाती बम विस्फोट, हमले में 3 पुलिसकर्मियों की मौत

सूत्र के मुताबिक, जिला गवर्नर का परिसर भी पुलिस मुख्यालय के समीप स्थित है। प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता बहिर अहमद ने कहा, “हमारे पास पुलिस मुख्यालय पर संभावित हमले के बारे में जानकारी थी जिसके चलते बलों को तैयार किया गया था।

नई दिल्ली। कंधार प्रांत में पुलिस मुख्यालय पर बुधवार सुबह एक आत्मघाती हमले में कम से कम तीन पुलिसकर्मी मारे गए और 18 अन्य घायल हो गए, सुरक्षा बलों ने यह जानकारी दी। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शाह वली कोट जिले में सुबह चार बजे (स्थानीय समयानुसार) पुलिस मुख्यालय के पास आत्मघाती हमलावर ने बम लदी कार के जरिए हमला कर दिया।
Kandhar blast
सूत्र के मुताबिक, जिला गवर्नर का परिसर भी पुलिस मुख्यालय के समीप स्थित है। प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता बहिर अहमद ने कहा, “हमारे पास पुलिस मुख्यालय पर संभावित हमले के बारे में जानकारी थी जिसके चलते बलों को तैयार किया गया था। आत्मघाती हमलावर को उसके निशाने पर पहुंचने से पहले ही गोली मार दी गई थी, लेकिन उसके विस्फोटकों से विस्फोट हो गया।” अब तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।