newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Plymouth Shooting: ब्रिटेन के प्लाईमाउथ शहर में शख्स ने की अंधाधुंध फायरिंग, 6 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

Plymouth Shooting: ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने घटना को चौंकाने वाला बताते हुए कहा कि प्रभावित परिवारों से उनकी संवेदना है। प्रीति ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने शहर में पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी यानी चीफ कॉन्स्टेबल से घटना के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने सभी से शांत रहने और पुलिस की मदद करने का अनुरोध भी किया है।

लंदन। ब्रिटेन के प्लाईमाउथ (Plymouth Shooting) शहर में एक शख्स ने गुरुवार को अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस वारदात में 6 लोगों की जान गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। ब्रिटिश सरकार के मुताबिक यह आतंकवादी घटना नहीं है। प्लाईमाउथ शहर के ब्रिटेन के दक्षिण-पश्चिम में है। यहां हमलावर एक घर के दरवाजे पर पहुंचा। उसने दरवाजे को लात मारकर तोड़ दिया और दनादन फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि उसने गोलियों की आवाजें और चीख-चिल्लाहट सुनी। खबर लिखे जाने तक हत्यारे का पता नहीं चल सका था और पुलिस ने पूरे शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी थी। ब्रिटेन के सांसद जॉनी मर्सर ने ट्विटर पर लिखा कि घटना आतंकवाद से जुड़ी नहीं है। लोगों से उन्होंने शांत रहने के लिए कहा। वहीं, दूसरे सांसद ल्यूक पोलार्ड ने कहा कि ये वारदात प्लाईमाउथ और लोगों के लिए गंभीर मसला है। उन्होंने सभी से घरों में रहने की अपील की।

Plymouth Shooting

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने घटना को चौंकाने वाला बताते हुए कहा कि प्रभावित परिवारों से उनकी संवेदना है। प्रीति ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने शहर में पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी यानी चीफ कॉन्सटेबल से घटना के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने सभी से शांत रहने और पुलिस की मदद करने का अनुरोध भी किया है।

बता दें कि कुछ साल पहले फ्रांस और बेल्जियम में एक के बाद एक आतंकवादी घटनाएं हुई थीं। उनमें कई लोगों की जान गई थी। ब्रिटेन में हुई ये घटना आतंकवादी वारदात इसलिए नहीं लग रही है क्योंकि हत्यारा एक घर पर ही गया और उसने वहां गोलीबारी की। पुलिस देख रही है कि इस घटना का कारण कोई रंजिश तो नहीं है।