newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel Iron Swords Against Hamas: हमास के खिलाफ इजरायल का ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स जारी, पीएम नेतनयाहू ने आतंकियों को मिटाने की कसम खाई, अब तक 700 की मौत

नेतनयाहू ने कहा है कि इजरायल के सैनिक गाजा में हर घर जाएंगे और हमास आतंकियों के छोटे-बड़े हर अड्डे को नष्ट करेंगे। वहीं, हमास ने भी इजरायल से बदले की ठानी हुई है। गाजा से शनिवार रात सैकड़ों रॉकेट इजरायल की तरफ हमास आतंकियों ने दागे। वहीं, हमास ने भी सैकड़ों रॉकेट से इजरायल पर हमला किया।

यरुशलम। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के खिलाफ इजरायल का ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स जारी है। इजरायल ने शनिवार को हमास आतंकियों की तरफ से दक्षिणी हिस्से पर हमला किए जाने, अपने नागरिकों को बंधक बनाने और उनकी हत्या करने के बाद फिलिस्तीनी आतंकी संगठन के खिलाफ युद्ध का एलान किया था। इजरायल ने ताजा जानकारी दी है कि हमास के हमले में उसके 300 नागरिकों की मौत हुई है और 1500 से ज्यादा घायल हैं। वहीं, गाजा पर इजरायल के हमले में 200 से ज्यादा लोगों की मौत और सैकड़ों के घायल होने की खबर है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने अपने देश की सेना से हमास को कुचलने के लिए कहा है। इजरायली विमानों ने शनिवार को ही गाजा में हमास के ठिकाने बमबारी कर धूल में मिलाने शुरू किए थे। ताजा जानकारी के मुताबिक इजरायल की सेना भी अब गाजा में घुस चुकी है।

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने कसम खाई है कि हमास को पूरी तरह कुचला जाएगा। उन्होंने गाजा में रहने वाले फिलिस्तीन के नागरिकों को शहर छोड़कर चले जाने की सलाह दी है। नेतनयाहू ने कहा है कि इजरायल के सैनिक गाजा में हर घर जाएंगे और हमास आतंकियों के छोटे-बड़े हर अड्डे को नष्ट करेंगे। वहीं, हमास ने भी इजरायल से बदले की ठानी हुई है। गाजा से शनिवार रात सैकड़ों रॉकेट इजरायल की तरफ हमास आतंकियों ने दागे। बदले में इजरायली विमानों ने भी गाजा में जबरदस्त बमबारी की है।

attack 123

इजरायल पर हमास के आतंकी हमले पर आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बंद दरवाजे के पीछे बैठक होगी। अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के साथ भारत ने भी इजरायल के समर्थन का एलान किया है। वहीं, सऊदी अरब, कतर, ईरान और पाकिस्तान जैसे इस्लामी देश इजरायल के खिलाफ हैं। रूस ने भी तुरंत हमले बंद करने और फिलिस्तीन का मसला सुलझाने का आग्रह किया है। ऐसे में इजरायल पर हमास के आतंकी हमले के बाद दुनिया पूरी तरह दो ध्रुवों में बंटी नजर आ रही है।