newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Musk Meets Modi: मशहूर उद्योगपति और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने की पीएम मोदी से मुलाकात, बोले- मैं हूं उनका फैन, Video

एलन मस्क से मोदी पहले भी अमेरिका दौरे के वक्त मिल चुके हैं। तब एलन मस्क ने ट्विटर को नहीं खरीदा था। स्पेसएक्स नाम की रॉकेट बनाने वाली कंपनी भी उस वक्त मस्क ने नहीं खोली थी। वो उस वक्त इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक थे। इस बार भी दोनों की मुलाकात गर्मजोशी भरी रही।

न्यूयॉर्क। करीब 14 घंटे की विमान यात्रा के बाद अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर पहुंचते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने मेल-मुलाकातों का सिलसिला शुरू कर दिया। मोदी ने उद्योगपतियों, शिक्षाविदों, थिंक टैंक के प्रमुखों समेत अमेरिका के अन्य नामचीन लोगों से मुलाकात की। मोदी से मिलने वालों में ट्विटर, स्पेसएक्स और टेस्ला कार बनाने वाली कंपनी के मालिक एलन मस्क भी थे। एलन मस्क और मोदी के बीच तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। मस्क और मोदी के बीच ये मुलाकात काफी घनिष्ट रही। दोनों की बॉडी लैंग्वेज ऐसी लग रही थी, जैसे रोज ही मस्क और मोदी की मुलाकात होती हो। इस मुलाकात में बैटरी संचालित कारों और अंतरिक्ष के उपयोग संबंधी चर्चा भी हुई है।

elon musk with modi

मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी देशों में भारत किसी सितारे की तरह चमक रहा है। मस्क ने कहा कि भारत ने अमेरिका और अन्य देशों को बहुत आकर्षित किया है। मोदी की तारीफ में एलन मस्क लगातार बोलते रहे। उन्होंने कहा कि मोदी की वजह से ही भारत में हम ज्यादा निवेश कर रहे हैं। खास बात ये रही कि एलन मस्क ने खुद को मोदी का जबरदस्त फैन भी बताया। पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी उद्योगपति ने मोदी के प्रति अपना नजरिया इस तरह पेश किया।

एलन मस्क से मोदी पहले भी अमेरिका दौरे के वक्त मिल चुके हैं। तब एलन मस्क ने ट्विटर को नहीं खरीदा था। स्पेसएक्स नाम की रॉकेट बनाने वाली कंपनी भी उस वक्त मस्क ने नहीं खोली थी। वो उस वक्त इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक थे। मस्क और मोदी की मुलाकात के बाद अब उम्मीद है कि दुनियाभर में मशहूर टेस्ला कारों को भारत में भी बनाने की शुरुआत होगी। ये नेट कार्बन जीरो की दिशा में बड़ा कदम होगा।