newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Turmoil: पाकिस्तान में हिंसा करने वाले इमरान समर्थकों पर सख्त कार्रवाई की सेना ने दी चेतावनी, कुरैशी और फवाद भी गिरफ्तार

पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार किए जाने के बाद से हिंसा की घटनाएं थम नहीं रही हैं। इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों ने बुधवार को पीएम शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित घर पर जमकर आगजनी की। कई और सरकारी और सैन्य प्रतिष्ठानों को प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार किए जाने के बाद से हिंसा की घटनाएं थम नहीं रही हैं। इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों ने बुधवार को पीएम शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित घर पर जमकर आगजनी की। कई और सरकारी और सैन्य प्रतिष्ठानों को प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया। इसके बाद अब पाकिस्तान की सेना सख्ती बरत रही है। पाकिस्तान की सेना के प्रचार विभाग ने बुधवार को कहा कि 9 मई से हो रही हिंसा की घटनाएं देश पर काला धब्बा है। सेना के मुताबिक हिंसा करने वालों की पहचान की गई है और जो भी कानून अपने हाथ में लेगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी।

दरअसल, इमरान समर्थकों ने सबसे ज्यादा सेना के प्रतिष्ठानों और अफसरों के घरों को ही निशाना बनाया। लाहौर में कोर कमांडर के घर को लूटकर आगजनी की गई। रावलपिंडी में सेना मुख्यालय में इमरान के समर्थक घुस गए थे और वहां भी हिंसा की कोशिश की थी। आईएसआई के दफ्तरों, बन्नू, खैबर पख्तूनख्वा जैसे इलाकों में पाकिस्तान सेना की छावनियों में भी इमरान समर्थकों ने हिंसा की थी। कई जगह सेना को हालात संभालने के लिए फायरिंग करनी पड़ी थी। इससे 10 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर आई थी।

इमरान खान को कोर्ट ने तोषाखाना मामले में पूछताछ के लिए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) को 8 दिन की रिमांड पर दिया है। इमरान खान ने कोर्ट में आरोप लगाया है कि उनको जहर दिया जा सकता है। इस बीच, खबर ये है कि पीटीआई के वाइस प्रेसिडेंट और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और इमरान सरकार में सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे पाकिस्तान में सेना और पुलिस इमरान की पार्टी के पदाधिकारियों की गिरफ्तारी कर रही है। इससे पाकिस्तान में हालात और बिगड़ने के आसार दिख रहे हैं।