newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने पर पाकिस्तानी सांसद का गजब डांस, रवीना टंडन और कैटरीना भी हुई फेल

Video: ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी नेशनल असेंबली के मेंबर और टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन का डांस वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले भी उनका नागिन डांस सामने आया था। अपने शो ‘जीवे पाकिस्तान’ में भी लियाकत हुसैन को डांस करते हुए देखा गया था।

नई दिल्ली। पहले बॉलीवुड की एक्ट्रेस रवीना टंडन और अब जब कैटरीना कैफ ने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने में अपने हुसन का तड़का लगाया तो लोगों ने उसे बहुत प्यार दिया। इस गाने के बोल भले ही मिलते जुलते थे लेकिन रवीना टंडन की जगह अक्षय कुमार संग कैटरीना ने बेहतर प्रदर्शन किया। रिलीज के दौरान ये वीडियो काफी वायरल हुआ था। तो वहीं अब एक बार फिर ये गाना लोगों की बीच अपनी जगह बना रहा है। फर्क बस इतना है गाना वहीं है लेकिन इस बार न तो गाने में रवीना टंडन और न ही कैटरीना कैफ। दरअसल, ये वीडियो पड़ोसी देश पाकिस्तान से सामने आया है जिसमें एक पाक सांसद इस गाने पर धमाकेदार डांस करता नजर आ रहा है। तो चलिए पहले आपको दिखाते हैं पाकिस्तानी सांसद का वीडियो…

यहां देखें वायरल वीडियो

‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने पर शख्स के डांस का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो शादी या फिर किस समारोह का है ये साफ नहीं हो पाया है। वीडियो में दिख रहे शख्स को लेकर कहा जा रहा है कि ये पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत है। जो दो लड़कियों के साथ वीडियो में ‘टिप-टिप बरसा पानी’ धमाकेदार मूव्स दिखा रहे हैं।

tip tip brsa pani..

वीडियो में नजर आ रहा है जैसे ही आमिर लियाकत अपने डांस को शुरू करते हैं वहां मौजूद लोग झूम पड़ते है। कई लोग तो सीटियां बजाने तक लग जाते हैं। कई लोगों को पीछे से पाक सांसद को चीयर करते हुए भी सुना जा सकता है। वीडियो में पास खड़े लोगों को कुर्ते और पजामी पहने नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी सासंद का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी नेशनल असेंबली के मेंबर और टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन का डांस वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले भी उनका नागिन डांस सामने आया था। अपने शो ‘जीवे पाकिस्तान’ में भी लियाकत हुसैन को डांस करते हुए देखा गया था। हालांकि इन डांस वीडियोज को लेकर उनकी जमकर फजीहत भी हुई थी। बहुत से इस्लामिक लोगों ने उनकी आलोचना करते हुए कहा था कि ये सब वो एक तरह से लोगों में फेमस होने के लिए कर रहे हैं।