newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: जर्मनी में मोदी का कांग्रेस पर तंज, भारतीयों को संबोधित करते हुए बोले- वो पंजा 85 पैसा घिस लेता था

भारत माता की जय और जय श्री राम के नारों के बीच मोदी ने अपने भव्य स्वागत के बाद कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे मां भारती की संतानों से जर्मनी में मिलने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि आपका प्यार और आशीर्वाद मेरी ताकत है। आज का युवा भारत देश का तेज विकास चाहता है।

बर्लिन। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जर्मनी के बर्लिन में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने अपनी सरकार के काम गिनाए। साथ ही कांग्रेस पर जमकर तंज कसा। मोदी ने कांग्रेस सरकार के पीएम रहे राजीव गांधी का नाम लिए बिना कहा कि वो कौन सा पंजा था, जो 85 पैसा घिस लेता था? उन्होंने कहा कि बीते 7 साल में हमने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर DBT से 22 लाख करोड़ से ज्यादा लोगों को भेजे हैं। बता दें कि राजीव गांधी ने पीएम रहते कहा था कि वो एक रुपया केंद्र से भेजते हैं, लेकिन लाभार्थी के हाथ में सिर्फ 15 पैसे ही पहुंचते हैं। मोदी ने इसे ही मुद्दा बनाकर लोगों के बीच अपनी बात रखी।

modi 2

भारत माता की जय और जय श्री राम के नारों के बीच मोदी ने अपने भव्य स्वागत के बाद कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे मां भारती की संतानों से जर्मनी में मिलने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि आपका प्यार और आशीर्वाद मेरी ताकत है। आज का युवा भारत देश का तेज विकास चाहता है। भारत अब समय नहीं गंवाएगा। मोदी ने कहा कि आज वक्त कैसा है और इसकी सामर्थ्य क्या है, ये हिंदुस्तान अच्छी तरह जानता है। मोदी ने अपनी सरकार के काम गिनाए और कहा कि केंद्र और राज्यों की 10000 सेवाएं अब ऑनलाइन हैं। भारत में 68000 से ज्यादा स्टार्टअप हैं। पहले इनकी तादाद 200 से 400 थी। मोदी ने कहा कि मैं आजाद हिंदुस्तान में पैदा हुआ देश का पहला पीएम हूं। जब भारत अपनी आजादी के 100 साल मनाएगा, उसी लक्ष्य को आज लेकर तेज गति से देश कदम बढ़ा रहा है।

modi 3

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की सरकारों पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि आजादी के बाद देश ने एक मार्ग तय किया। एक दिशा भी तय की, लेकिन समय के साथ जो बहुत सारे बदलाव होने चाहिए थे और जिस तेजी से होने चाहिए थे, वो नहीं हुए। हम कहीं न कहीं पीछे छूट गए। उन्होंने कहा कि जहां जरूरत न हो, वहां सरकार का प्रभाव नहीं होना चाहिए। देश तब आगे बढ़ता है, जब लोग आगे आकर उसकी दिशा तय करते हैं। आज के भारत में सरकार और मोदी नहीं, देश की जनता ड्राइविंग फोर्स है। मोदी ने ये भी कहा कि यह वही देश है जिसे आप छोड़कर यहां आए थे। ब्यूरोक्रेसी भी वही, दफ्तर भी वही है। टेबल-फाइल सब वही है, लेकिन अब नतीजे बहुत बेहतर मिल रहे हैं। पहले होता था कि सड़क बनती है, फिर बिजली वाले खोद देते हैं, फिर पानी वाले खोद देते हैं, फिर टेलिफोन वाले खोद देते हैं। अब ऐसा नहीं होता।