newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rishi Sunak: हाथ में कलावा, मेज पर भगवान गणेश की मूर्ति, गले में राम नाम का पटका : ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक बोले ‘हिंदू होने पर गर्व है’

Rishi Sunak : जब ऋषि सुनक ने चुनाव प्रचार के दौरान पहले संबोधन में अपने हाथ में बंधा ‘कलावा’ बांधा हुआ था तो ऋषि की हिंदू धर्म के प्रति गहरी आस्था नजर आई। उनकी मेज पर ‘भगवान गणेश’ जी की प्रतिमा भी रहती है। उन्हें कई हिंदू त्योहारों को भी सेलिब्रेट करते हुए देखा गया है। इसके साथ ही ऋषि सुनक हिन्दू परंपराओं का पालन करते रहे हैं।

लंदन। जिस ब्रिटेन ने भारत को 200 वर्षों तक गुलाम बनाकर रखा उसी पर अब एक हिंदू राज करेगा, भारतवंशी ऋषि सुनक ने ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया है। वे भारतीय मूल के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो ब्रिटेन के पीएम पद तक पहुंचे हैं। यही नहीं, ऋषि सुनक ईसाई बाहुल्य ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम हैं। इसके अलावा वे ब्रिटेन के पहले गैर-श्वेत प्रधानमंत्री भी हैं। क्योंकि पेनी मॉर्डंट ने ब्रिटिश पीएम की रेस से अपना नाम वापस ले लिया जिससे सुनक का रास्ता साफ हो गया। कंजर्वेटिव पार्टी के कई चर्चित सांसदों ने जॉनसन के खेमे को छोड़ते हुए सुनक का समर्थन किया था। इनमें पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल, कैबिनेट मंत्री जेम्स क्लेवर्ली और नदीम जहावी शामिल हैं।

लेकिन ऋषि सुनक ब्रिटेन में अपनी हिंदू पहचान को लेकर खूब विख्यात हैं, वह लगातार यह बात कहते हैं कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है। उनकी इन्हीं बातों को लेकर ब्रिटेन समेत दुनियाभर के हिंदू अब उनकी तरफ से एक उम्मीद देख रहे हैं, क्योंकि ब्रिटेन जैसे देश में एक हिंदू का प्रधानमंत्री बनना बेहद बड़ी बात है।

सुनक के हाथ में कलावा बना चर्चा का विषय

जब ऋषि सुनक ने चुनाव प्रचार के दौरान पहले संबोधन में अपने हाथ में बंधा ‘कलावा’ बांधा हुआ था तो ऋषि की हिंदू धर्म के प्रति गहरी आस्था नजर आई। उनकी मेज पर ‘भगवान गणेश’ जी की प्रतिमा भी रहती है। उन्हें कई हिंदू त्योहारों को भी सेलिब्रेट करते हुए देखा गया है। इसके साथ ही ऋषि सुनक हिन्दू परंपराओं का पालन करते रहे हैं।

उन्होंने संसद में भगवद् गीता पर हाथ रखकर यॉर्कशायर के सांसद के रूप में शपथ ली। ऐसा करने वाले वह ब्रिटेन के पहले सांसद थे। वहीं पिछले दिनों अपने प्रचार अभियान के दौरान ‘गौ पूजा’ करने को लेकर भी वह सुर्खियों में रहे थे। इस दौरान उनकी पत्नी अक्षता भी उनके साथ थी। इसके अलावा ‘राम पटका’ पहनने को लेकर भी खूब चर्चा में रहे थे।

ऋषि सुनक कि हिंदू धर्म के प्रति आस्था को देखते हुए वैदिक सोसाइटी हिंदू मंदिर के अध्यक्ष संजय चंद्राना ने बताया, यह घटना अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की याद दिलाती है, जब वह एक गैर-श्वेत व्यक्ति के रूप में अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। ऐसे ही सुनक भी भारतीय मूल के पहले शख्स और हिंदू हैं, जो यूके के पीएम बने। उनपर सभी को बहुत गर्व है। उन्होंने कहा कि जब भी ऋषि सुनक अपने गृहनगर में होते हैं तो नियमित रूप से हैम्पशायर शहर में स्थित मंदिर में आते हैं। दुनिया भर के हिंदुओं में ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाए जाने के बाद हर्ष का माहौल देखा जा रहा है।