newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: ‘पाकिस्तान, अमेरिका या रूस, सभी भारत के लिए एक…आर्थिक संकट से जूझ पड़ोसी मुल्क पर RSS का बयान

RSS statement on neighboring country facing economic crisis : उधर, अब पाकिस्तान की आर्थिक दुर्गति को देखकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक का दिल पिघल चुका है। आरएसएस ने पाकिस्तान की मदद करने का भी ऐलान किया है।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने पाकिस्तान की आर्थिक दुर्गति पर बड़ा बयान दिया है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली किस कदर अपने चरम पर पहुंच चुकी है, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। आटा, दाल, चावल और अन्य खाद्य सामग्रियों के दाम आसामान छू रहे हैं। आम जनता दो जून की रोटी के लिए मुहाल हो चुकी है। मुल्क के रहनुमा शहबाज शरीफ आवाम की हिफाजत के लिए सभी से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन आतंकी परस्त मुल्क की मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की दुर्गति का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि सभी मुल्क की पाकिस्तान के मदद करने से गुरेज कर रहे हैं।

उधर, अब पाकिस्तान की आर्थिक दुर्गति को देखकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक का दिल पिघल चुका है। आरएसएस ने पाकिस्तान की मदद करने का भी ऐलान किया है।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने पाकिस्तान की आर्थिक दुर्गति पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान की मदद करने की  बात कही है। कहा कि अभी पाकिस्तान में 250 रुपए किलो  आटा मिल रहा है। हमारे यहां आटा सस्ता है। अब ऐसे में अगर हमसे मदद की गुहार लगाएगा तो हम उसकी मदद करेंगे। लेकिन सवाल यह है कि पाकिस्तान हमसे मदद मांगता ही नहीं है। गोपाल कृष्ण ने आगे कहा कि यह कहना कि हम और वो, नहीं यह कहना गलत है, बल्कि यह कहना ज्यादा उचित रहेगा कि हम सभी एक ही है।

rss

आज से 70 साल पहले पाकिस्तान और हम एक ही थे। ऐसी स्थिति में अगर उसके ऊपर कोई मुसीबत आती है, तो हम उनकी मदद करेंगे। आखिर भारत वैसे भी वसुधैव कुटुंबकम के कथन को चरितार्थ करने वाला देश है।  उन्होंने आगे कहा कि  पाकिस्तान हो या अमरीका या रूस , सभी भारत के लिए एक परिवार है। बता दें कि अभी उनका यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अलग अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्, करते हे नजर आ रहे हैं। अब ऐसे में बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। ध्यान रहे कि पिछले कुछ दिनों से आरएसएस मुख्तलिफ मसलों को लेकर दिए जाने वाले बयान की वजह से सुर्खियों में है।


बीते दिनों आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदू धर्म में जातियों के आधार पर विभाजन को लेकर भी बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि जातियों के आधार पर जाति विभाजन प्रथा को फायदा उठाकर  बाहरी आक्रांताओं ने हम पर हमला किया।  जिसे लेकर बीते दिनों सियासी गलियारों में खूब बवाल देखने को मिला था । अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस  पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम