newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: इमरान के कटोरे में सऊदी अरब ने फिर डाले 3 अरब डॉलर, पेट्रोलियम पदार्थों की खरीद के लिए भी देगा पैसा

Pakistan: इमरान खान ने सऊदी अरब से मदद मिलने के बाद ट्वीट कर लिखा कि मैं पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर की मदद देने के लिए सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। ये रकम पाकिस्तानी सेंट्रल बैंक को मिलेगी।

इस्लामाबाद। काफी रोने गाने के बाद सऊदी अरब ने आखिरकार कटोरा लेकर पाकिस्तान के लिए भीख मांग रहे पीएम इमरान खान (Imran Khan) की सुन ली। सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान की डांवाडोल आर्थिक हालत के मद्देनजर उसे 4.2 अरब डॉलर का कर्ज देने का फैसला किया है। सऊदी अरब से मिली इस भीख रूपी मदद की जानकारी खुद इमरान खान ने ट्वीट कर दी है। इमरान ने इसके लिए प्रिंस सलमान का शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि पिछले दिनों खबर आई थी कि पाकिस्तान के सबसे बड़े दोस्त चीन ने उसे मदद के नाम पर और धन देने से इनकार कर दिया है। अब सऊदी की मदद से इमरान खान कुछ दिन तक अपने देश को चला सकेंगे।

Imran Khan

इमरान खान ने सऊदी अरब से मदद मिलने के बाद ट्वीट कर लिखा कि मैं पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर की मदद देने के लिए सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। ये रकम पाकिस्तानी सेंट्रल बैंक को मिलेगी। इसके अलावा सऊदी अरब 1.2 अरब डॉलर की मदद रिफाइंड पेट्रोलियम पदार्थ खरीदने के लिए भी देगा। इमरान ने लिखा कि मुश्किल वक्त में सऊदी अरब हमेशा पाकिस्तान के साथ खड़ा रहा है और अब जरूरी चीजों की बढ़ती कीमतों के दौर में भी मदद दे रहा है।

इससे पहले सऊदी अरब ने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ कड़े तेवर अख्तियार किए थे। सऊदी अरब ने तब पहले दिए गए 3 अरब डॉलर के कर्ज की वापसी की मांग की थी। पाकिस्तान को मदद देने वाले यूएई ने भी अपनी रकम वापस मांगी थी। दोनों देशों के इस कर्ज को पाकिस्तान ने चीन से पैसा उधार लेकर चुकाया था। बीते दिनों इमरान खान ने चीन से फिर कर्ज मांगा, लेकिन चीन ने उसे देने से इनकार कर दिया। बता दें कि हाल के दिनों में पाकिस्तान में ग्वादर बंदरगाह तक बन रहे सीपीईसी में काम कर रहे चीन के इंजीनियर्स पर हमले बढ़े हैं। इनमें कई चीनी इंजीनियर जान गंवा चुके हैं।