newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: शाहबाज शरीफ होंगे नए PM!, जेल की हवा भी खा चुके हैं नवाज के छोटे भाई, जानिए कितना ‘पाक’ है राजनीतिक करियर

Pakistan: इमरान की सरकार गिरने के बाद पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा? इमरान खान के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर सबसे ज्यादा चर्चा विपक्षी नेता शाहबाज शरीफ की  हो रही है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में 174 वोट पड़े हैं। इसी के साथ पाकिस्तान की सत्ता से इमरान खान की विदाई हो चुकी है। शनिवार आधी रात के बाद देश में बने नए राजनीतिक समीकरण के बाद उनके अगले प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। अब हर कोई जानना चाहता है कि इमरान की सरकार गिरने के बाद पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा? इमरान खान के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर सबसे ज्यादा चर्चा विपक्षी नेता शाहबाज शरीफ की  हो रही है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि कौन है शाहबाज शरीफ?

कौन है शाहबाज शरीफ?

शाहबाज शरीफ, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के सांसद हैं और पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। शहबाज शरीफ का पूरा नाम मियां मुहम्मद शाहबाज शरीफ है। इनका जन्म 23 सितंबर 1951 में लाहौर में हुआ था। शाहबाज पाकिस्तान की राजनीति में एक जाना-माना नाम हैं। शाहबाज को उनकी सीधी-सपाट कार्यशैली के लिए जाना जाता है। वह 2018 से नेशनल असेंबली के सदस्य हैं और विपक्ष के नेता भी। बता दें कि शाहबाज पंजाब प्रांत के सबसे वक्त लंबे तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं। शाहबाज 2018 के चुनावों में PM पद के उम्मीदवार भी थे।

इस मामले में खा चुके हैं जेल की हवा

जिस नेता को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के तौर पर देखा जा रहा है, वो जेल भी जा चुके हैं। शाहबाज को साल 2020 में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जेल हुई थी। 2021 में उन्हें जमानत मिली, तब शाहबाज ने कहा था कि उन्हें राजनीतिक द्वेष के चलते फंसाया जा रहा है। पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने वाला नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो भी शाहबाज के खिलाफ कई चौंकाने वाले खुलासे कर चुका है। पाकिस्तान में अभी तक विपक्ष के एक मात्र चेहरे के रूप में शाहबाज शरीफ सामने आए हैं। ऐसे में उनके देश के 23वें प्रधानमंत्री बनने की संभावना सबसे अधिक दिख रही है।