newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: पाकिस्तान का कबूलनामा, ऑन कैमरा इमरान के मंंत्री ने खुद खोली पोल, बताया तालिबान का ‘संरक्षक’

Pakistan: इमरान खान सरकार में मंत्री शेख राशिद (Sheikh Rashid) ने ऑन कैमरा इस बात का कबूलनामा किया है कि इस्लामाबाद (Islamabad) ने अपने देश में तालिबानी आतंकियों को आश्रय दिया है और शिक्षा प्रदान की और यहां घर भी बनवाया है।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में कब्जे जमा चुके तालिबान (Taliban) ने अब सरकार गठन की लगभग सारी कवायद पूरी कर ली गई है।  तालिबान को सबसे समर्थन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से मिला है। भले ही पाकिस्तान इस बात को नकार रहा हो कि वह तालिबानियों का मदद नहीं कर रहा है। लेकिन पाकिस्तान का झूठ दुनिया के सामने एक बार फिर बेनकाब हो गया है। दरअसल पाकिस्तान की इमरान खान सरकार (Imran Khan Government) ने तालिबान का खुले तौर पर समर्थन किया है। इतना ही नहीं इमरान सरकार ने खुद को तालिबान नेताओं का संरक्षक भी बताया है।

Taliban

इमरान खान सरकार में मंत्री शेख राशिद (Sheikh Rashid) ने ऑन कैमरा इस बात का कबूलनामा किया है कि इस्लामाबाद (Islamabad) ने अपने देश में तालिबानी आतंकियों को आश्रय दिया है और शिक्षा प्रदान की और यहां घर भी बनवाया है। खबरों के अनुसार, एक टीवी शो में शेख राशिद ने खुले तौर पर यह स्वीकार किया है कि पाकिस्तान सरकार ने तालिबान नेताओं के लिए सब कुछ किया है।

Pakistani Railway Minister Sheikh Rashid Ahmed

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद तालिबान की जमकर तारीफ कर चुके है। इमरान खान पहले ही तालिबान के समर्थन में कई बार अपने मन की बात कह चुके हैं। जिस दिन तालिबानियों ने काबुल पर कब्जा किया था, तब भी इमरान ने इसे एक बड़ी जीत बताया था। इसके अलावा पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी भी तालिबान की शान में जमकर कसीदे पड़ चुके है।

अफरीदी ने कहा था कि, ‘तालिबान बड़े पॉजिटिव फ्रेम ऑफ माइंड के साथ आए हैं। ये चीजें हमें पहले नजर नहीं आईं। माशाअल्लाह…ये चीजें… बड़ी जबरदस्त पॉजिटिविटी की तरफ चीजें नजर आ रही हैं। महिलाओं को काम करने दे रहे हैं, पॉलिटिक्स में जाने की इजाजत है। क्रिकेट को काफी सपोर्ट कर रहे है। इतना ही नहीं अफरीदी ने तो यहां तक कह दिया कि तालिबान को क्रिकेट बहुत पसंद है।