newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शी जिनपिंग की डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर बातचीत

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर बातचीत की। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन सरकार और जनता पूरी शक्ति से नए कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ संघर्ष कर रही है।

बीजिंग।  चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर बातचीत की। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन सरकार और जनता पूरी शक्ति से नए कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ संघर्ष कर रही है। हमने महामारी की रोकथाम के लिए सबसे सख्त कदम उठाए हैं। हम महामारी के खिलाफ विजय प्राप्त करने के लिए काफी विश्वस्त हैं।

China President Xi Jinping

चीनी अर्थव्यवस्था के बेहतर विकास की प्रवृत्ति में कोई परिवर्तन नहीं आएगा। राष्ट्रपति शी ने यह भी कहा कि चीन न केवल अपनी जनता, बल्कि सारी दुनिया की जनता की जान सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा कर रहा है। हमने विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा अमेरिका समेत अनेक देशों और क्षेत्रों को महामारी की स्थिति से अवगत करवाया है और विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों ने वुहान दौरा भी किया है। हमारे कदमों का विश्व स्वास्थ्य संगठन और अनेक देशों ने उच्च मूल्यांकन किया है।

चीन और अमेरिका के बीच महामारी की रोकथाम पर संपर्क बना हुआ है। हम अमेरिका द्वारा दी गई सहायता का आभार जताते हैं। महामारी को रोकने के लिए विभिन्न देशों के बीच सहयोग की आवश्यकता है। आशा है कि अमेरिका संक्रमण का उचित मूल्यांकन करेगा और सुव्यवस्थित तौर पर कदम उठाएगा।


वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका नए कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में चीन की कोशिशों का समर्थन करता है और चीन में विशेषज्ञों का दल भेजने और अन्य सहायता प्रदत्त करने को तैयार है। चीन ने कम समय में विशेष इलाज अस्पताल का निर्माण किया है जिसने लोगों पर गहरी छाप छोड़ी है। अमेरिका चीन के आर्थिक विकास के प्रति विश्वास जताता है और ठंडे दिमाग से संक्रमण को रोकने का कदम उठाएगा। अमेरिका द्विपक्षीय या विश्व स्वास्थ्य संगठन के मार्ग से चीन के साथ सहयोग करेगा।