newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दक्षिण-पूर्वी ट्यूनीशिया में संदिग्ध आईएस आतंकवादी सेल का हुआ भंडाफोड़

Tunisia: ट्यूनीशियाई सुरक्षा सेवाओं ने देश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में सक्रिय इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक संदिग्ध आतंकवादी सेल को नष्ट कर दिया है। इसकी जानकारी ट्यूनीशिया के आंतरिक मंत्रालय ने दी।

नई दिल्ली। ट्यूनीशियाई सुरक्षा सेवाओं ने देश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में सक्रिय इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक संदिग्ध आतंकवादी सेल को नष्ट कर दिया है। इसकी जानकारी ट्यूनीशिया के आंतरिक मंत्रालय ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल गार्ड के प्रवक्ता हाउसेमदीन जबाबली ने एक बयान में निजी टेलीविजन एटासिया को बताया कि “सेल में चार सदस्य शामिल थे, जिन्होंने ताताओइन प्रांत में सुरक्षा इकाइयों को निशाना बनाकर आतंकवादी हमलों की योजना बनाई थी।”

उन्होंने कहा कि सेल में मौजूद आंतकवादियों ने जिन हमलों की योजना बनाई थी, उसमें घर में बने विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जाना था। इस ऑपरेशन के दौरान, एक विस्फोटक उपकरण, विस्फोटकों के निर्माण के लिए उपकरण और सेल की कई गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए फंड की राशि जब्त की गई।

ट्यूनीशिया 2011 से आतंकवादी हमलों की चपेट में है, जिसमें दर्जनों सुरक्षा और सैन्य एजेंट, नागरिक और विदेशी पर्यटक मारे गए हैं।