newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghanistan: अफगानिस्तान में भारत की सहायता से चल रही परियोजनाओं पर तालिबान का बयान, तारीफ में कही बड़ी बात

Afghanistan: तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद सुहैल शाहीन ने कहा, ”हम अफगानिस्तान के लोगों के लिए किए गए हर काम की सराहना करते हैं जैसे बांध, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट और जो भी अफगानिस्तान के विकास, पुनर्निर्माण और आर्थिक समृद्धि के लिए किया गया है।”

नई दिल्ली। एक तरफ जहां तालिबान, अफगानिस्तान में एक के बाद एक अधिकतर शहरों पर कब्जा करता जा रहा है  तो वहीं दूसरी तरफ तालिबान ने  अफगानिस्तान में भारत की परियोजनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। तालिबान ने कहा है कि हम अफगानिस्तान के लोगों के लिए भारत द्वारा किए गए हर काम की सराहना करते हैं। अफगानिस्तान में भारत की सहायता से चल रही परियोजनाओं पर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद सुहैल शाहीन ने कहा, ”हम अफगानिस्तान के लोगों के लिए किए गए हर काम की सराहना करते हैं जैसे बांध, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट और जो भी अफगानिस्तान के विकास, पुनर्निर्माण और आर्थिक समृद्धि के लिए किया गया है।”

मोहम्मद सुहैल शाहीन ने आगे कहा कि, ये आरोप बेबुनियाद है कि तालिबान के पाकिस्तान और पाकिस्तान बेस्ड आतंकी समूहों से गहरे संबंध हैं और उसे वहां से मदद मिल रही है।

Ani tweet

सुहैल शाहीन ने भारत-तालिबान के बीच हुई बातचीत को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। शाहीन ने कहा, ”भारतीय प्रतिनिधिमंडल के हमारे प्रतिनिधिमंडल से मिलने की ख़बरें थीं, लेकिन मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता। मेरी जानकारी के अनुसार बैठक नहीं हुई है, लेकिन कल दोहा में हमारी एक बैठक थी, जिसमें एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने भी भाग लिया था।”