newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

US Jolt To Pakistan: ‘घर में घुसकर मारेंगे…’, जानिए पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस बयान पर अमेरिका ने पाकिस्तान को कैसे दिया झटका

US Jolt To Pakistan: पीएम नरेंद्र मोदी ने 11 अप्रैल को उत्तराखंड के ऋषिकेश में जनसभा के दौरान कहा था कि भारत आतंकियों को उनके घर में ही घुसकर मारने में कोई संकोच नहीं करेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एएनआई को दिए इंटरव्यू में यही बात कही थी। इस पर अमेरिका की प्रतिक्रिया आई है।

वॉशिंगटन। पीएम नरेंद्र मोदी ने 11 अप्रैल को उत्तराखंड के ऋषिकेश में जनसभा के दौरान कहा था कि भारत आतंकियों को उनके घर में ही घुसकर मारने में कोई संकोच नहीं करेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एएनआई को दिए इंटरव्यू में यही बात कही थी। मोदी और राजनाथ सिंह के इस बयान पर अमेरिका ने अब प्रतिक्रिया दी है। अमेरिका ने जो प्रतिक्रिया दी है, वो पाकिस्तान को किसी झटके से कम नहीं है।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर।

मोदी और राजनाथ सिंह के आतंकियों को घर में घुसकर मारेंगे के बयान पर अमेरिकी सरकार के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से सवाल पूछा गया। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता से ये सवाल पूछा गया कि क्या जो बाइडेन की सरकार पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान से चिंतित है? इस पर विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि पहले भी कहा जा चुका है कि अमेरिका इस मामले में फंसने वाला नहीं है। मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिका हमेशा भारत और पाकिस्तान को बातचीत के माध्यम से तनाव खत्म करने और मसलों का हल तलाशने के लिए प्रोत्साहित करता रहा है। अमेरिकी सरकार का ये बयान पाकिस्तान को किसी झटके से कम नहीं, क्योंकि वो लगातार कोशिश करता रहा है कि अमेरिका किसी तरह कश्मीर के मसले पर मध्यस्थता करे। साथ ही भारत के सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक पर भी पाकिस्तान अमेरिका से सहानुभूति की उम्मीद करता रहा है।

भारत को पाकिस्तान ने आतंकी हमलों से खूब दहलाया। साल 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद भी पाकिस्तान लगातार आतंकी हमलों से भारत में खूनखराबा करता रहा, लेकिन मोदी सरकार ने आतंकी हमलों का जवाब एक बार एलओसी पार सर्जिकल स्ट्राइक और एक बार एयरस्ट्राइक से दिया। कश्मीर घाटी में 370 के खात्मे के बाद पाकिस्तान परस्त आतंकवाद पर भी मोदी सरकार ने प्रभावी रोक लगाने में सफलता हासिल की है। अब अमेरिका का ताजा बयान पाकिस्तान को आतंकवाद के मसले पर करारा झटका जैसा है।