newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan : पाकिस्तान तक सुनाई देने लगी अतीक के मर्डर की गूंज, इस नेता ने दिया भारत के खिलाफ बयान

Pakistan : बेशक पाकिस्तान खुद अपने आंतरिक हालातों से निपट नहीं पा रहा है, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान सियासी संकट में घिरे हुए हैं, लेकिन उनकी सरकार में मंत्री रहे नेता का इस तरह से बयानबाजी करना दर्शाता है कि अपराधियों के प्रति पाकिस्तान के नेताओं की क्या मानसिकता है, फिर वो अपराधी चाहे पाकिस्तान के हों क्या फिर भारत में अतीक और अशरफ जैसे कुख्यात अपराधी ही क्यों न हों। पाकिस्तान तो अपनी हरकतों से बाज आने को तैयार ही नहीं है, आर्थिक संकट देश को अंदर से खोखला कर रहा है, लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तानी नेता दूसरों के घर में हस्तक्षेप करने से नहीं चूकते।

इस्लामाबाद। उत्तर प्रदेश के सबसे कुख्यात माफियाओं में गिने जाने वाले अतीक अहमद की शनिवार को देर रात तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसको लेकर खूब सियासी हलचल, बयानबाजी, और आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ भारत के पडोसी मुल्क पाकिस्तान में भी अब इसको लेकर सियासत देखने को मिल रही है। अतीक-अशरफ की हत्या और उसके बेटे असद असद अहमद के एनकाउंटर को लेकर अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, कांग्रेस, और मायावती तक ने सवाल उठाए यूपी पुलिस की कार्यशैली पर। लेकिन अब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की गूंज पाकिस्तान में भी सुनाई दी है। अतीक की हत्या को लेकर अब पाकिस्तान के नेताओं ने भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समय पाकिस्तानी सरकार में रसूख रखने वाले नेता डॉ. शहबाज गिल ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। इन्होंने ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया। लिखा, “भारतीय लोकतंत्र के लिए शर्मनाक दिन। पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में कैमरों के सामने हत्या कर दी गई। पूर्व नियोजित हत्या। अल्पसंख्यक खासकर मुसलमान रोजाना मौत के हमलों का सामना कर रहे हैं। अतीक ने पहले ही बता दिया था कि वह यूपी में मारा जाएगा। और हुआ भी ऐसा ही।”

बेशक पाकिस्तान खुद अपने आंतरिक हालातों से निपट नहीं पा रहा है, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान सियासी संकट में घिरे हुए हैं, लेकिन उनकी सरकार में मंत्री रहे नेता का इस तरह से बयानबाजी करना दर्शाता है कि अपराधियों के प्रति पाकिस्तान के नेताओं की क्या मानसिकता है, फिर वो अपराधी चाहे पाकिस्तान के हों क्या फिर भारत में अतीक और अशरफ जैसे कुख्यात अपराधी ही क्यों न हों। पाकिस्तान तो अपनी हरकतों से बाज आने को तैयार ही नहीं है, आर्थिक संकट देश को अंदर से खोखला कर रहा है, लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तानी नेता दूसरों के घर में हस्तक्षेप करने से नहीं चूकते।