newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Balasore Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे से स्तब्ध हुई दुनिया, इन देशों ने दुर्घटना को लेकर जताया दुःख

Balasore Train Accident: ताईवान के भी मंत्री ने भारत में हुए इस दर्दनाक हादसे पर संवेदना प्रकट की है। ओडिशा ट्रेन हादसे पर ताईवान की मंत्री साई इंग वेन ने शोक जताते हुए कहा की मैं भारत में हुए रेल दुर्घटना पर सभी लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं. मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं आशा करती हूं कि बचाव अभियान के दौरान सभी को बचाया जा सके।

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार देर शाम हुए बड़े रेल हादसे से पूरा देश हिल गया है। बालासोर में एक मालगाड़ी और यात्री ट्रेन आपस में टकरा गई थीं। बड़ी संख्या में अबतक इस हादसे में लोगों ने जान गंवाई है। घायलों के बचाव के लिए पिछले 12 घंटो से लगातार बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एक रेल अधिकारी ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी जा टकराए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा कि पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी और इसके 10-12 डिब्बे बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस की पटरी पर जा गिरी। जिसके चलते इस हादसे में अबतक करीब 288 लोगों की इस रेल हादसे में मौत हो जबकि करीब 800 से अधिक लोग घायल हुए है। इस बीच पीएम मोदी के भी आज घटनास्थल पर जाने वाले हैं। देशभर से कई नेताओं ने इस हादसे पर दुःख जताया है। इसके साथ ही दुनिया के तमाम देशों ने भी भारत में हुए इस दर्दनाक रेल हादसे पर दुःख प्रकट किया है।

ताईवान और नेपाल ने जताया दुःख

भारत के ओडिशा में हुए इस दर्दनाक हादसे पर नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड दहल ने ट्वीट करते हुए कहा, “मैं आज भारत के ओडिशा में एक ट्रेन दुर्घटना में दर्जनों लोगों की मौत से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सरकार और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। अपने प्रियजनों के नुकसान का सामना करने वाले सभी लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।”

इसके साथ ही ताईवान के भी मंत्री ने भारत में हुए इस दर्दनाक हादसे पर संवेदना प्रकट की है। ओडिशा ट्रेन हादसे पर ताईवान की मंत्री साई इंग वेन ने शोक जताते हुए कहा की मैं भारत में हुए रेल दुर्घटना पर सभी लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं. मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं आशा करती हूं कि बचाव अभियान के दौरान सभी को बचाया जा सके।

इसके साथ ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी भारत के ओडिशा में हुए इस जबरदस्त ट्रेन हादसे पर शोक जताया है।

उन्होंने लिखा, “भारत के ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की तस्वीरों और रिपोर्ट ने मेरा दिल तोड़ दिया है। मैं उन लोगों के लिए अपनी गहरी संवेदना भेज रहा हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, और मैं घायलों के प्रति संवेदना रखता हूं। इस मुश्किल घड़ी में कनाडा के लोग भारत के लोगों के साथ खड़े हैं।”

भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति “गहरी संवेदना” व्यक्त की

तुर्की ने भी बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

balasore