newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fight In Jordan Parliament: जॉर्डन की संसद में सांसदों का हंगामा, खूब चले मुक्के और थप्पड़, Video हो रहा वायरल

Fight In Jordan Parliament: बताया जा रहा है संसद में ये घटना मंगलवार को घटी। जब संसद की कार्यवाही के दौरान स्पीकर ने एक डिप्टी को संसद से चले जाने के लिए कहा तो वहां हंगामा शुरू हो गया। सांसद एक-दूसरे से भिड़ने लगे।

नई दिल्ली। संसद के अंदर जनप्रतिनिधियों द्वारा अमानवीय व्यवहार के मामले अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। हालांकि अपने इस व्यवहार के कारण जनप्रतिनिधियों की आलोचना भी होती है लेकिन बावजूद इसके ऐसे मामला सामने आते रहते हैं। अब ऐसा ही कुछ जॉर्डन की संसद में देखने को मिला है। जहां कुछ ऐसी घटना घटी कि हर कोई इसे देख हैरान रह गया। संसद के अंदर न केवल सांसद एक-दूसरे से भिड़े बल्कि एक-दूसरे पर लात-घूंसों की बारिश भी कर दी। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

jorden..

बताया जा रहा है संसद में ये घटना मंगलवार को घटी। जब संसद की कार्यवाही के दौरान स्पीकर ने एक डिप्टी को संसद से चले जाने के लिए कहा तो वहां हंगामा शुरू हो गया। सांसद एक-दूसरे से भिड़ने लगे। धीरे-धीरे ये पूरा बवाल मुंह जुबानी से होते हुए लात-घूंसों पर पहुंच गया। संसद में घटी इस घटना का पूरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कैसे जनप्रतिनिधि आपस में एक-दूसरे में भिड़ रहे हैं। सांसद एक दूसरे पर मुक्कों से हमला कर रहे हैं। करीब 1 मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में देखा जा सकता है काफी सांसद एक साथ जमा हुए हैं। इस दौरान एक सासंद अपनी ही सीट पर गिरता हुआ भी दिखाई दे रहा है। मारपीट की ये घटना काफी देर तक जारी रहती है। वीडियो में काफी शोर भी सुनाई दे रहा है।


कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जॉर्डन की संसद में संविधान संशोधन पर बहस चल रही थी। इस दौरान जब एक सांसद ने सदन में असंसदीय टिप्पणियां करते हुए जारी कार्यवाही में अर्चन लाई तो ऐसे में स्पीकर ने उन्हें बाहर जाने का निर्देश दे दिया। स्पीकर के इस आदेश के बाद सांसद आपस में ही भिड़ गए। बताया जा रहा है कि संसद में घटी इस मारपीट की घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। कुछ सांसद मामूली चोट के शिकार हुए हैं। यहां आपको बता दें कि जॉर्डन में 1952 में संविधान अपनाए जाने से लेकर अब तक 29 बार देश में संविधान संशोधन किया जा चुका है।