नई दिल्ली। अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में नए साल पर पार्टी कर रहे लोगों की भीड़ में एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक घुस गया जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हो गए हैं। ट्रक चालक ने भीड़ को रौंदने के बाद ट्रक से बाहर निकलकर लोगों पर फायरिंग भी की। इस घटना के बाद जश्न का माहौल मातम में बदल गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने भी इस घटना को अंजाम देने वाले ट्रक ड्राइवर पर गोली चलाई। फिलहाल ट्रक चालक फरार है और पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
BREAKING: A man drove his car into a crowd of people in New Orleans, killing 10 and injuring at least 30 people
Reports say that police shot the driver. Developing story. pic.twitter.com/YQuYFnr20g
— Hananya Naftali (@HananyaNaftali) January 1, 2025
यह घटना न्यू आर्लियंस शहर में स्थित कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट चौराहे पर हुई जो नाइट लाइफ के लिए मशहूर है। यहां रातभर लोग पार्टी करते हैं। नए साल के मौके पर भी यहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर जश्न मना रहे थे तभी वहां एक ट्रक चालक ने इस दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया। इस घटना के बाद इलाके में जगह जगह पुलिस को तैनात किया गया है, इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी गई है।
#BREAKING Multiple people hit by a car in New Orleans, the driver was shot by the police pic.twitter.com/Nae6GHM2SK
— Guy Elster (@guyelster) January 1, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही पार्टी कर रहे लोगों के बीच ट्रक घुसा वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। लोग चीखने चिल्लाने लगे। इसके बाद ड्राइवर ट्रक से निकला और उसने लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी। लोग जान बचाने के इधर उधर भागने लगे। इसके बाद वहां मौजूद पुलिस ने भी ट्रक ड्राइवर पर गोली चलाई हालांकि पुलिस की गोली उसे लगी या नहीं इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। पूरे शहर की पुलिस अलर्ट मोड पर है। वैसे अमेरिका में इस तरह की गोलीबारी की यह पहली ऐसी घटना नहीं है, इससे पहले भी वहां ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं।