newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Malaysia के पूर्व PM महातिर मोहम्मद ने किया था फ्रांस हिंसा का महिमामंडन, अब ट्विटर ने उठाया बड़ा कदम

France Violation: ट्विटर(Twitter) ने पहले ट्वीट(Tweet) को एक डिस्क्लेमर के साथ लेबल किया था जिसमें कहा गया था कि पोस्टिंग ने अपने नियमों का उल्लंघन किया है लेकिन इसे छोड़ दिया जा रहा है क्योंकि यह सार्वजनिक हित में था।

नई दिल्ली। मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद द्वारा ट्विटर पर फ्रांस की हिंसा का महिमामंडन किए जाने के बाद ट्विटर ने अब उनके खिलाफ सख्त उठाया है। बता दें कि महातिर मोहम्मद ने न सिर्फ फ्रांस में की गई हत्याओं को सही ठहराया है बल्कि यह तक कह डाला है कि गुस्साए मुस्लिमों को फ्रांस के लाखों लोगों को मारने का अधिकार है। महातिर के इस बयान पर फ्रांस के डिजिटल क्षेत्र के स्टेट सेक्रेटरी सेड्रिक ओ ने भी पोस्ट की निंदा की थी और ट्विटर से पूर्व मलेशियाई प्रधान मंत्री के खाते को निलंबित करने का आग्रह किया। इस अपील के बाद अब ट्विटर ने उनके ट्वीट को हटा दिया है। बता दें कि महातिर मोहम्मद के ट्वीट करने के तुरंत बाद फ्रांस के नीस शहर में एक हिंसक हमलावर द्वारा चाकू से किए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

Mahathir Mohamad

महातिर के ट्वीट पर फ्रांस के डिजिटल क्षेत्र के स्टेट सेक्रेटरी सेड्रिक ओ ने भी पोस्ट की निंदा की थी और ट्विटर से पूर्व मलेशियाई प्रधान मंत्री के खाते को निलंबित करने का आग्रह किया था। सेड्रिक ने एक ट्वीट में कहा- “यदि ट्विटर महातिर पर रोक नहीं लगाता है, तो वह भी हत्या के लिए औपचारिक रूप से जिम्मेदार होगा।”

सेड्रिक ओ ने ट्वीट किया, “मैंने अभी-अभी ट्विटर फ्रांस के प्रबंध निदेशक के साथ बात की है। मलेशिया के पूर्व पीएम महातिर मोहम्मद के खाते को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए। यदि नहीं, तो ट्विटर हत्या के लिए औपचारिक रूप से सहयोगी माना जाएगा।”

france

बता दें कि ट्विटर ने पहले ट्वीट को एक डिस्क्लेमर के साथ लेबल किया था जिसमें कहा गया था कि पोस्टिंग ने अपने नियमों का उल्लंघन किया है लेकिन इसे छोड़ दिया जा रहा है क्योंकि यह सार्वजनिक हित में था। नेटवर्किंग साइट ने बाद में ट्वीट को पूरी तरह से हटा दिया लेकिन ट्विटर के शेष हिस्से को बरकरार रखा।

Mahatir Muhammad tweet

गौरतलब है कि महातिर ने अपने ट्वीट में कहा था कि, ‘हालांकि, धर्म से परे, गुस्साए लोग हत्या करते हैं। फ्रांस ने अपने इतिहास में लाखों लोगों की हत्या की है जिनमें से कई मुस्लिम थे। मुस्लिमों को गुस्सा होने और इतिहास में किए गए नरसंहारों के लिए फ्रांस के लाखों लोगों की हत्या करने का हक है।’