newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Russia Attacks Ukraine: यूक्रेन पर हमले का आज 8वां दिन, खेरसन पर रूस का पूरी तरह कब्जा; जानिए 8 बड़ी बातें

रूस ने यूक्रेन पर कब्जा करने के लिए अपनी सैन्य ताकत झोक दी है। वहीं, यूक्रेन भी रूस के हमले का मुकाबला कर रहा है। दोनों पक्षों के बीच यूक्रेन के अलग-अलग इलाकों में जमकर जंग हो रही है। बम, गोले और मिसाइल बरस रहे हैं।

कीव। यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 8वां दिन है। इस दौरान रूस ने यूक्रेन पर कब्जा करने के लिए अपनी सैन्य ताकत झोक दी है। वहीं, यूक्रेन भी रूस के हमले का मुकाबला कर रहा है। दोनों पक्षों के बीच यूक्रेन के अलग-अलग इलाकों में जमकर जंग हो रही है। बम, गोले और मिसाइल बरस रहे हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं रूस और यूक्रेन के बीच जंग के आठवें दिन की आठ बड़ी बातें।

-यूक्रेन ने माना है कि रूसी सेना ने खेरसान शहर को अपने कब्जे में ले लिया है।

-राजधानी कीव और यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर कब्जे के लिए रूस की तरफ से जमकर गोलाबारी और मिसाइल हमले हो रहे हैं।

kyiv satellite image

-अमेरिका ने यूक्रेन को रूस से मुकाबला करने के लिए जमीन से हवा में मार करने वाली और 9000 स्ट्रिंगर मिसाइलें भेजी हैं।

-हंगरी ने अपना रुख बदलते हुए यूक्रेन को अब किसी भी तरह की सैन्य सहायता देने से इनकार कर दिया है।

-रूसी अरबपति आलिशेर उसमानोव के सुपर याट को जर्मनी ने जब्त कर लिया है।

kyiv

-रूसी हमले की वजह से कच्चा तेल 117 डॉलर प्रति बैरल की कीमत पर पहुंच गया है।

-अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने यूक्रेन में रूस की ओर से युद्ध अपराध के आरोपों की जांच शुरू की है।

-रूस और बेलारूस में विश्व बैंक ने कई प्रोजेक्ट्स से हाथ खींच लिए हैं।

ukraine president and putin