LAC पर चीन और भारतीय सैनिकों के बीच हिंसक झड़प पर UN का आया रिएक्शन, कही ये बात

उन्होंने कहा, “हम दोनों पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे अत्यधिक संयम बरतें। हम उन रिपोर्ट को सकारात्मक मानते हैं, जिनमें कहा गया कि दोनों देश हालात को घटा रहे हैं।”

Avatar Written by: June 17, 2020 8:18 am

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच संघर्षो को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने का आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता एरी कनेको ने डेली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी। एरी कनेको ने कहा, “हम वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच हिंसा और मौतों की खबरों को लेकर चिंतित हैं।”

UN Chief Antonio Guterres

उन्होंने कहा, “हम दोनों पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे अत्यधिक संयम बरतें। हम उन रिपोर्ट को सकारात्मक मानते हैं, जिनमें कहा गया कि दोनों देश हालात को घटा रहे हैं।”

UNITED NATIONS

सोमवार का संघर्ष दोनों देशों के बीच हुए 1962 के युद्ध के बाद से संभवत: सबसे बुरा टकराव था, जिस दौरान किसी अग्न्यास्त्र का कथित तौर पर इस्तेमाल नहीं हुआ। सोमवार रात पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर हुए संघर्ष में 16 बिहार रेजीमेंट के कर्नल बी संतोष बाबू और भारतीय सेना के दो अन्य जवान शहीद हो गए। हालांकि भारतीय सेना ने बाद में खुलासा किया कि 20 जवान शहीद हुए हैं।

India china army

भारत के विपरीत चीन ने आधिकारिक तौर पर नहीं कहा है कि उसकी तरफ भी सैनिक मारे गए हैं। लेकिन ग्लोबल टाइम्स के संपादक हू शिन ने ट्वीट किया कि चीन की तरफ सैनिक हताहत हुए हैं, लेकिन सरकार संख्या बताना नहीं चाहती, क्योंकि “वह नहीं चाहती कि दोनों देशों के लोग मृतकों की संख्या की तुलना करें। यह बीजिंग का सौहार्द्र है।”